Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन समेत 10 नेताओं को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठे टीएमसी सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन समेत 10 नेताओं को दिल्ली पुलिस ने लिया हिरासत में

नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर चुनाव आयोग एक्शन मोड में है। आदर्श आचार संहिता को लेकर कई बड़े नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया जा चुका है। सोमवार को तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक-ओ-ब्रयान समेत पार्टी के 10 नेताओं को चुनाव आयोग के दफ्तर के बाहर से हिरासत में ले लिया गया। सर्वप्रथम 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग की पीठ से मुलाकात की। चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात करने वाले 10 सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में टीएमसी सांसद डेरेक-ओ-ब्रायन, डोला सेन, साकेत गोखले और सागरिका घोष समेत अन्य नेता शामिल हैं। चुनाव आयोग की फुल बेंच से मुलाकात करने के बाद सभी सांसद चुनाव आयोग के बाहर धरने पर बैठ गये। सभी नेताओं की मांग थी कि सीबीआई, एनआईए, ईडी और इनकम टैक्स के मौजूदा प्रमुखों को हटाया जाए। इस दौरान पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने सभी का हिरासत में ले लिया। टीएमसी की सांसद डोला सेन ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि सीबीआई, एनआईए और ईडी और आयकर विभाग के प्रमुखों को बदलने की मांग हमने इलेक्शन कमीशन से की है। इसी मांग को लेकर हम यहां पर 24 घंटे के लिए शांतिपूर्ण ढंग से धरना कर रहे हैं। आपको पता है कि अमित शाह, मोदी सरकार और दिल्ली की पुलिस हमें धरना देने से रोक रही है। सीबीआई, एनआईए, ईडी और आयकर विभाग अमित शाह और मोदी का खिलौना है।