चंदौली। जिले के शहाबगंज थाना क्षेत्र के रसिया गांव में रेनू पाल 24 वर्ष नामक एक युवती का शव पिछले दिनों खेत में पाए जाने से सनसनी फैल गई थी। मृत युवती के पिता हीरालाल पाल ने स्थानीय थाने में तहरीर दिया था कि मेरी पुत्री रेनू पाल का विवाह ग्राम उकनी थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के ज्ञानेंद्र पाल पुत्र बिहारी पाल के साथ हुआ था। 12 अप्रैल को वह अपने ससुराल से विदा होकर घर रसिया आई थी। 14 जून की रात में समय 7ः30 बजे वह अपने फोन से बात करते हुए मकान के बगल के खेत में शौच करने गई थी, काफी देर तक ना आने के कारण खोजबीन करने पर पुत्री रेनू पाल को मृत अवस्था में बगल के खेत में पाया गया। उसका मोबाइल उसके बगल में ही था तथा उसके गले पर चारों तरफ निशान थे। उपरोक्त तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 33/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर जांच शुरू की। अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी चकिया आशुतोष के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष शहाबगंज और स्वाट सर्विलांस टीम द्वारा साक्ष संकलन व तकनीक का प्रयोग करते हुए घटना करने वाले अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया। घटना करने वाले अभियुक्त की पहचान मृतका के पति ज्ञानेंद्र पाल के रूप में हुई।इसके बाद पुलिस ने उसे 16 अप्रैल को 6ः30 बजे जिला चिकित्सालय अंडर पास से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल रस्सी ग्राम रसिया प्राइमरी विद्यालय से पहले नहर पर पक्की पुलिया के पास झाड़ियां से बरामद किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मेरा विवाह 4 मार्च 2024 को रेनू पाल पुत्री हीरालाल पाल निवासी रसिया थाना शहाबगंज के साथ हुआ था। मेरे विवाह से पहले मेरी पत्नी का प्रेम प्रसंग था। शादी के बाद यह पता चलने पर अपनी पत्नी को कई बार समझाया लेकिन वह अपने प्रेमी के साथ रहने के लिए जिद करने लगी। कॉल डिटेल फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी हुई की रेनू पाल लगातार अपने प्रेमी के संपर्क में है, यह बात उसके घर वालों को भी पता है। 14 अप्रैल को रेनू पाल को मैं अकेले में मिलने के लिए तैयार किया और रेनू पाल के गांव पहुंचकर प्राइमरी स्कूल के सामने अपनी मोटरसाइकिल पुलिया किनारे खड़ा कर दिया तथा मिलने आई रेणुपाल को समझाने की कोशिश की। लेकिन रेनू पाल अपने प्रेमी के साथ ही रहने पर अडिग रही। इसी कारण मैं रेनू पाल का गला दोनों हाथों से दबा दिया और वह बेहोश हो गई और रस्सी को रेनू पाल के गले में लपेटकर तीन चार बार खींच जिससे वह मौके पर ही मर गई। घटना के बाद मैं अपने घर चला गया। पूछताछ के बाद पुलिस अभियुक्त के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष शहाबगंज मिर्जा रिजवान बेग, हरि नारायण पटेल प्रभारी निरीक्षक स्वाट सर्विलांस टीम, उप निरीक्षक रामचंद्र शाही, हेड कॉन्स्टेबल विजेंद्र सिंह, कांस्टेबल ज्ञान सिंह पाल, हेड कांस्टेबल प्रीतम बिंद, कांस्टेबल मनीष कुमार यादव, हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश यादव, कांस्टेबल शब्बीर अहमद, कांस्टेबल नीरज मिश्रा, हेड कांस्टेबल आनंद सिंह, कांस्टेबल अजीत सिंह शामिल रहे।