Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निबंध प्रतियोगिता में निकिता श्रीवास्तव रही अव्वल

निबंध प्रतियोगिता में निकिता श्रीवास्तव रही अव्वल

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय (पीजी) कॉलेज में स्वीप की ब्रांड एंबेसडर व राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ संध्या द्विवेदी और डा प्रिया सिंह के संयुक्त निर्देशन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शीर्षक लोकतंत्र निर्माण में युवा मतदाताओं की भूमिका रहा। जिसमेें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड विकास अधिकारी सुधीर गुप्ता ने छात्राओं को युवा मतदाता की भूमिका से अवगत कराया। लोकतंत्र निर्माण में युवा मतदाता द्वारा नेतृत्व के चयन में लिया गया निर्णय महत्वपूर्ण स्थान रखता है। समाजसेविका कल्पना राजौरिया मैडम ने युवा छात्राओं को फॉर्म 6, 7 और 8 की जानकारी दी। साथ ही लोकतंत्र के पावन पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद मुख्य अतिथियों द्वारा मतदाता जागरूकता विषय पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सौजन्य से बनी सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। छात्रा प्रियंका ने रैप के माध्यम से मतदाता जागरूकता पर कविता प्रस्तुत की। स्वयंसेविका तमन्ना, काजल, कोमल ने रंगोली के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम और द्वितीय इकाई के स्वयंसेविकाओं में बेस्ट वॉलंटियर और मोस्ट हार्ड वर्किंग वॉलंटियर का पुरस्कार भी छात्राओं को प्रदान किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम निकिता श्रीवास्तव, द्वितीय तनु राठौर और कोमल गुप्ता, तीसरे स्थान पर सौम्या पांडेय और वर्षा रही। निर्णायक मंडल की भूमिका निर्वाहन डा निशा और डा चर्चा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कीर्ति मिश्र ने किया। कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों मं समाजसेविका कल्पना राजौरिया, दिनेश राजा और खंड विकास अधिकारी सुधीर गुप्ता रहे।