Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, धूप में तप पर बैठे रहे पक्षकार

हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, धूप में तप पर बैठे रहे पक्षकार

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा फलाहारी ने बताया कि प्रयागराज हाईकोर्ट में बहुत लंबी बहस चली, जिसमें हिंदू पक्ष और मुस्लिम पक्ष अधिवक्ताओं के मध्य में बहस हुई। मंगलवार को सूट नंबर एक पर हिंदू पक्षकार के अधिवकताओं की तरफ से बहस हुई और सूट नंबर एक में 7 रूल 11 पर अपना जवाब दिया गया। हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने बताया कि पिछली डेट पर न्यायालय में मुस्लिम पक्ष की तरफ से बहस पूरी हो चुकी थी। मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सेवन रूल इलेवन के तहत यह मुकदमा चलने योग्य नहीं है, लेकिन हिंदू पक्ष कहना है कि यहां पर अतिक्रमण की भूमि है और इस जमीन पर पहले भी केस चल चुके हैं, इसलिए यह मुकदमा चलने योग्य है, उन्होंने कहा कि न्यायालय ने दोनों पक्षों को सुना, सुनने के बाद में 22 अप्रैल की डेट लगा दी है। हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा ने कहा कि मुस्लिम पक्ष के पास में कोई भी प्राचीन साक्ष्य नहीं है जिससे यह साबित कर सके कि मस्जिद पहले बनी है, लेकिन हिंदू पक्ष ने पहले ही न्यायालय में सभी साक्ष्य जमा कर दिए हैं।