» 21 अप्रैल को निकलेंगी नयनाभिराम रथ यात्रा
फिरोजाबाद। दिगम्बर जैन महावीर जयंती महोत्सव समिति द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महावीर जयंती 21 अप्रैल से धूमधाम से मनाई जायेगी। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। समिति के अध्यक्ष संजीव जैन विक्की, महामंत्री संजय जैन रैमजा ने महावीर जयंती को लेकर होने वाले त्रिदिवसीय कार्यक्रमों को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया जैन धर्म के अंतिम तीर्थकर भगवान महावीर स्वामी की 2623 वीं जन्म जयंती की तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 21 अप्रैल को प्रातः छह बजे निर्भय सागर पाठशाला के बच्चे एक प्रभात फेरी के रूप में अहिंसा स्थल से कन्हैयालाल की जीन तक भगवान महावीर का उद्घोष करते हुये निकालेंगे। प्रातः आठ बजे से विभिन्न झांकियों ढोल नगाड़ों के साथ नयनाभिराम रथ यात्रा राजा दालमिल रसूलपुर से निकाली जायेगी। जो कि विभिन्न मार्गो से होते हुए नसिया जी स्थित मेला स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न होगी। ध्वजारोहण करके मेले का उद्घाटन विनोद जैन मिलेनियम द्वारा किया जायेगा। जिनालय का उद्घाटन डा. बीना जैन द्वारा किया जायेगा। सायंकाल में बाल महावीर का पालना, संस्कृति विभाग उप्र के जैन विद्या शोध संस्थान लखनऊ के सहयोग से जया सक्सैना एंड ग्रुप मथुरा द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यकम मयूर व होली नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा। 22 अप्रैल को प्रातः छह बजे 108 कलशों से श्रीजी का अभिषेक व शांति धारा होगी। दोपहर एक बजे राजा श्रेणिक रत्नत्रय बालिका मंडल फरिहा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, दो बजे महिला मंडल द्वारा महिला सम्मेलन, चार बजे महावीर पाठशाला इंद्रिरा कॉलोनी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, सांयकाल छह बजे महावीर संगठन द्वारा 2623 दीपकों से महाआरती की जायेगी। दिगम्बर युवा संघर्ष समिति द्वारा वृद्वजन, विद्वान एवं कार्यकर्ता सम्मान समारोह आदि कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। वहीं 23 अप्रैल को शाम चार बजे रथ वापिसी होगी। वार्ता के दौरान कोषाध्यक्ष रिशांक जैन, संयोजक चंद्रप्रकाश जैन, सह संयोजक संजीव जैन नीटू, संरक्षक ललतेश जैन, अरूण जैन पीली कोठी, कुलदीप मित्तल एडवोकेट, संभव प्रकाश जैन, मनोज जैन, राहुल जैन छतरी, अजय जैन बजाज आदि मौजूद रहे।