Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बागपत में एयर बैलून से मतदान के लिए प्रेरित होंगे मतदाता

बागपत में एयर बैलून से मतदान के लिए प्रेरित होंगे मतदाता

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में लोकसभा चुनाव के लिए 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में हाइड्रोजन बैलून की लॉन्चिंग की। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया, ये बैलून जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पांच स्थानों पर लगाए गए है, जिनमें कलेक्ट्रेट बागपत, नगर पालिका परिषद् खेकड़ा, छपरौली विकासखंड, जीवाना टोल प्लाजा व पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय बड़ौत शामिल है। हाइड्रोजन एयर बैलून पर जनपद में 26 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए बागपत के मतदाताओं को प्रेरित किया गया है। स्वीप जिला समन्वयक अरुण तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में स्वीप के अंतर्गत बैलून पर मतदान तिथि 26 अप्रैल लिखी हुई है जिससे मतदाता मतदान करने के लिये अवश्य प्रेरित होंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र सक्सेना ने बताया कि मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से स्कूल/ विद्यालयों में जगह जगह मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जा रही है। वॉल पेंटिंग सहित अन्य रचनात्मक माध्यमों से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, जिला सूचना अधिकारी राहुल भाटी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।