Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » संघ लोकसेवा परीक्षा पास कर मनीष परिहार ने अपने स्वर्गीय ताऊ का सपना साकार किया

संघ लोकसेवा परीक्षा पास कर मनीष परिहार ने अपने स्वर्गीय ताऊ का सपना साकार किया

मथुरा। बलदेव के गांव कचनऊ के किसान परिवार के बेटा मनीष परिहार ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर 734 वीं रैंक हासिल की इस खुशी में परिवार और पूरे ग्राम में जश्न मनाया गया और मिठाई वितरित की गई।
शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए मनीष परिहार ने बताया कि उनकी इंटरमीडिएट तक पढ़ाई अपने ताऊ स्वर्गीय कोमल सिंह के पास रहकर की और आंखो में आंसू भरकर भावुक होकर बताया कि उनके ताऊ सोनीपत हरियाणा में एक ईंट के भट्टे पर मुनीम का काम करते थे तथा पिताजी ग्राम में खेती बाड़ी का काम करते हैं ताऊजी का सपना था कि वह यूपीएससी की परीक्षा पास कर उनका नाम रोशन करके देश सेवा करे। ग्रेजुएशन आगरा यूनिवर्सिटी से तथा पोस्ट ग्रेजुएशन इग्नू से करते हुए कंपटीशन तैयारी शुरू कर दी। इस दौरान सीडीएस की लिखित परीक्षा पांच बार उत्तीर्ण की। तथा यूपीपीसीएस की परीक्षा पास कर सब रजिस्ट्रार का पद हासिल किया। लेकिन तमाम परीक्षा पास करने के बाद भी नौकरी ज्वाइन नहीं की। 2018 से अपने लक्ष्य यूपीएससी की तैयार में जुट रहे तथा रोजाना 7 से 8 घंटे पढ़ाई करने के बाद महज 25 वर्ष की उम्र में चौथी बार में यूपीएससी की परीक्षा पास कर 734 वीं रैंक हासिल की। अपनी सफलता के लिए अपने दादा नारायण सिंह, पिताजी दिनेश परिहार के साथ पूरे परिवार को सफलता श्रेय दिया। इस दौरान उनकी दादी त्रिवेणी देवी, ताई सुनीता देवी, माता सरिता देवी, बुआ गुड्डी, शीला सुमन, भाभी सपना, पायल, बहिन भावना, पिंकी, प्रियंका, रूपम, सलौनी, भाई उमेश परिहार, सोनेश परिहार एवं समस्त ग्राम वासियों ने हर्ष व्यक्त किया।