Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिजली विभाग की कारगुजारी जनता पर पड़ रहीं भारी

बिजली विभाग की कारगुजारी जनता पर पड़ रहीं भारी

मथुरा। बिजली विभाग की कारगुजारी से मथुरा में जनता परेशान है। विभाग में कोई उपभोक्ता की सुनने को तैयार नहीं है। विभाग में कार्यरत संविदा कर्मियों से जेई और अधिकारी वसूली करा रहे हैं। नौहझील के व्यापारी टोली मोहल्ला निवासी बुजुर्ग विधवा महिला अपने घर का एक किलोवाट का कनेक्शन कराने ऑफिस पहुंची थी। यहां लाइनमैन योगेश संविदा पर तैनात है। वह सीएससी पर बैठा मिला। उसने कनेक्शन की रसीद के नाम पर 1800 रुपये लिए। महिला ने जब इसकी रसीद मांगी तो उसे 1306 रुपये की रसीद दी। महिला ने 494 रुपये फालतू लेने का कारण पूछा तो उसने उसे फटकारा। फिर धमकाकर वहां से भगा दिया। महिला ऑफिस पहुंची तो वहीं भी कोई सुनने को तैयार नहीं है। घटना से क्षेत्रीय उपभोक्ताओं में रोष है। उपखंड पर तैनात जेई अशोक शर्मा ने कहा कि बीच में विद्युत सप्लाई ग्रामीण में दी जा रही थी। उस समय 1306 की रसीद थी। अब विद्युत सप्लाई टाउन में होने वाली है, इसलिए 1800 रुपये लिए गए हैं। वहीं 1306 की रसीद क्यों दी गई, इस पर जेई भी चुप्पी साध गए।