नोटबंदी के चलते परेशान मरीजों के लिये एफएच की पहल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। एफएच हाॅस्पीटल में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में एफएच मैड़ीकल काॅलेज एण्ड हाॅस्पीटल टूण्डला के वाइस चैयरमैंन डा. रिहान फारूक ने बताया कि नोटबंदी के चलते मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए एफएच हाॅस्पीटल में तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन 28, 29 एवं 30 नवम्बर को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर में सभी तरह की बीमारियों का चेकअप कर निःशुल्क जाँचे, निःशुल्क आॅपरेशन व निःशुल्क दवाईयाँ वितरित की जायेगीं। किसी भी तरह का कोई चार्ज मरीजों से नहीं लिया जायेगा।
मार्केटिंग निदेशक नासिर खान एवं मीड़िया प्रभारी असलम भोला ने संयुक्त रूप से बताया शिविर में मुख्य रूप से अपेण्डिक्स, पथरी हार्निया बवासीर, हाइड्रोसिल, बच्चेदानी व डिलेवरी के आॅपरेशन वाले मरीजो को निःशुल्क भर्ती कर उनका पूर्ण निःशुल्क इलाज कराया जायेगा एवं अन्य बीमारियों वाले मरीजो को चेकअप कर उनका भी निःशुल्क इलाज कराया जायेगा। इस समय नोटबंदी के चलते मरीज दर-दर भटक रहे हैं, उन्हीं की परेशानियों को दूर करने का संकल्प एफ0एच0 हाॅस्पीटल के चेयरमैंन समाजसेवी जावेद अनवर वारसी द्वारा उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास किया जायेगा। बैठक में मुख्य रूप से संस्था के निदेशक डा0 जाकिर हुसैन, वाइस चेयरमैन मुहम्मद आरिफ, मुहम्मद रिजवान परवेज, मुहम्मद जिशान आदि उपस्थित थे।