Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाकियू चढूनी का बिजली घर पर प्रदर्शन

भाकियू चढूनी का बिजली घर पर प्रदर्शन

मथुरा। भाकियू चढूनी के बैनर तले सैकड़ों किसानों ने बिजली घर पर धरना प्रदर्शन किया। अघोषित विद्युत कटौती, उत्पीड़न, भ्रष्टाचार के विरोध में सुबह से ही सैकड़ों किसान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रतन सिंह पहलवान के नेतृत्व में बिजली घर पर पहुंच कर विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मंडल अध्यक्ष रामवीर सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष संजय पराशर ने कहा कि बिजली न मिलने फसलें सूख रही हैं। मात्र चार पांच घंटे बिजली मिल रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत के वोल्टेज कम आते हैँ, जो बिजली आती है उसमें भी बार बार ट्रिपिंग रहती है। जिससे भीषण गर्मी में ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो रहा है। मंडल उपाध्यक्ष हीरो काका, बिल्ला सिंह सिकरवार, प्रेम सिंह सिकरवार ने कहा कि विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा किसानों को डरा धमकाकर अवैध धन उगाही की जाती है। बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा हर साल किसानों को भुगतना पड़ रहा है।इस संबंध में एसडीओ संजय कुमार को मुख्यमंत्री को प्रेषित पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बिजली आपूर्ति 18 घंटे दिए जाने, फुंके ट्रांसफार्मरों को तुरन्त बदले जाने, जर्जर लाइनों की मरम्मत, अघोषित कटौती बंद करने, बरौली बिजली घर की 33 केवी के गिरासू खंबो को बदलने, विभागीय उत्पीड़न रोकने की मांग की गई। अध्यक्षता महाराज सिंह पहलवान ने की।