Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डायट प्रवक्ता ने प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

डायट प्रवक्ता ने प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया

सलोन, रायबरेली। जिले के डायट प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद जुबैर ने विकास क्षेत्र के लगभग आधा दर्जन प्राथमिक विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सपोर्टिव सुपरविजन और शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के निर्देश दिए। वह प्रातः 7ः35 पर प्राथमिक विद्यालय सूची पहुंचे, वहां प्रार्थना सभा में शामिल होकर बच्चों से रूबरू हुए। शिक्षिका स्वाति मिश्रा ने कक्षा 5 में शिक्षण कार्य करते हुए कोणों के प्रकार के बारे में बताया। प्रवक्ता ने बच्चों से चित्रों के माध्यम से न्यून कोण, समकोण, अधिक कोण सरल कोण की जानकारी ली। श्यामपट्ट पर विभिन्न प्रकार के कोणों के चित्र के माध्यम से ली। बच्चों ने फटाफट उत्तर दिए सही उत्तर मिलने पर उन्हें शाबाशी दी। यहां 114 के सापेक्ष 56 छात्र मौजूद मिले। शिक्षक डायरी, शिक्षक संदर्शिका आदि के बारे में विधिवत जानकारी ली। इसके बाद 9ः30 पर प्राथमिक विद्यालय जमुरूवा खुर्द पहुंचे। यहां 127 के सापेक्ष 65 छात्र मौजूद मिले। निपुण लक्ष्य लर्निंग, आउटकम, निपुण तालिका, शिक्षण योजना आदि के बारे में जानकारी ली। प्रभारी प्रधानाध्यापक वायु नंदन कक्षा 5 का शिक्षण कार्य गतिविधि के माध्यम से कर रहे थे। हिंदी भाषा के प्रश्नों के उत्तर बच्चों द्वारा प्राप्त होने पर उन्हें शाबाशी दी। छात्रा अंजली, माही, सुनैना , प्रतीक, ऋषभ आदि ने फर्राटे से प्रश्नों के उत्तर दिए यहां आंगनबाड़ी केंद्रों का भी शैक्षिक सुपरविजन किया। आंगनबाड़ी कार्यकत्री वेद कुमारी सिंह सहायिका पार्वती मौजूद रही। आंगनबाड़ी केंद्र पर नामांकित 45 बच्चों के सापेक्ष 17 बच्चे मौजूद मिले। 11ः00 बजे वह प्राथमिक विद्यालय दरसवा पहुंचे, यहां पर 91 के सापेक्ष 32 छात्र मौजूद रहे। छात्रों के नामांकन बढ़ाए जाने पर बल दिया। यहां दोनों आंगनबाड़ी केंद्रों का शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन किया और उचित दिशा निर्देश दिए। इसके बाद 12ः22 पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय पहुंचे, यहां पर 78 छात्राएं उपस्थिति पाई गई। सभी विद्यालयों में अभिलेखों के उचित रखरखाव, पुस्तकालय का रखरखाव, खेल सामग्री, लर्निंग कॉर्नर आदि के बारे में जानकारी लेते हुए टीएलएम के माध्यम से शिक्षण कार्य पर बल दिया तथा निपुण लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए कड़े निर्देश दिए।