Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ऊंचाहार की जनता को नेता ने फिर से दिया आश्वासन

ऊंचाहार की जनता को नेता ने फिर से दिया आश्वासन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। आज पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रायबरेली अजय अग्रवाल के द्वारा एक बार फिर से नगर की बड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर बने ओवर ब्रिज के नीचे बंद रेलवे गेट का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया एवं ओवर ब्रिज के किनारे सर्विस रोड के निर्माण हेतु अधिकारियों को आदेशित किया गया। अजय अग्रवाल के द्वारा बताया गया कि जब तक अंडर पास नहीं बनता है, तब तक के लिए इस गेट को तत्काल मेरे द्वारा खुलवाया जाएगा, इसके लिए प्रयास जारी है।
गैरतलब हो कि नेताओं व जनप्रतिनिधियों के चुनावी वादों पर क्षेत्र की जनता कैसे विश्वास करे.?

इसका कोई भी एक कारण स्पष्ट होता नहीं दिख रहा है। वादे बहुत से किया जा रहे हैं लेकिन पूरे कितने होंगे यह वक्त ही बताएगा। बता दें कि विगत माह में भी पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रायबरेली अजय अग्रवाल के द्वारा भी ऐसा ही एक आश्वासन नगर की जनमानस को दिया गया था, जिससे क्षेत्र की जनता कुछ समय तक खुशी के मारे फूली नहीं समा रही थी, परंतु जैसे-जैसे दिन बीते गए और पूरा महीना दो महीना बीत गया। तब क्षेत्र की जनता को भी ऐसा लगने लगा कि यह सिर्फ चुनावी जुमला था और कुछ नहीं। परंतु एक बार फिर नेताजी के इस वादे पर नगर की जनता सोचने पर मजबूर हो गई है कि शायद उसके अच्छे दिन आने वाले है।
वहीं ऊंचाहार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल उर्फ टिल्लू भैया ने कहा कि ऊंचाहार नगर की जनता हमारा परिवार है, हम राजनीति करने नहीं आए हैं, हम अपने परिवार की सेवा करने के लिए यहां हैं, उनकी समस्याओं को हम जनप्रतिनिधियों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं। हमारा विश्वास है कि जल्द ही जनहित में किया जा रहा हमारा यह प्रयास सफल होगा। इस मौके पर ऊंचाहार के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कृष्ण चंद जयसवाल एवं क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल, राजू सोनी , शिव कुमार अग्रहरी, मोहम्मद असलम, विनीत कौशल आदि लोग मौके पर उपस्थित रहे।