अमेठी/रायबरेली। शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी और रायबरेली ज़िले के नामांकन एवं रोड़ शो के कार्यक्रम में पहुंची। इस दौरान उन्होंने रोड शो में जनता को संबोधित करते हुए अमेठी और रायबरेली के लोगों को अपना परिवार बताया। उन्होंने कहा कि हजारों परिवार जनों की मौजूदगी में बड़े भाई राहुल गांधी ने रायबरेली की लोकसभा सीट से अपना चुनाव नामांकन दाखिल किया है। उन्हें ढेर सारी शुभकामनायें। बता दें कि आज सुबह सबसे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अमेठी के नामांकन सभा और रोड शो के कार्यक्रम में पहुंची जहां उन्होंने बताया कि किशोरी लाल शर्मा जी जिनसे हमारे परिवार का वर्षों का नाता है। वह अमेठी और रायबरेली जिले के लोगों की सेवा में हमेशा मन-प्राण से लगे रहे। उनका जनसेवा का जज्बा अपने आप में एक मिसाल है। आज खुशी की बात है कि किशोरी लाल जी को कांग्रेस पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बनाया है। किशोरी लाल जी की निष्ठा और कर्तव्य के प्रति उनका समर्पण अवश्य ही उन्हें इस चुनाव में सफलता दिलाएगा और अमेठी की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के एल शर्मा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उसके बाद पूर्व से प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार आज दोपहर में राहुल गांधी के नामांकन सभा और रोड शो के कार्यक्रम में पहुंची। साथ में मिलकर नामांकन पत्र दाखिल कराया। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अभी कुछ दिनों पहले ही मेरी मां ने कहा था कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। वह रायबरेली आकर ही पूरा होता है। ऐसा परिवार, जिसने कई पीढ़ियों को अपने में मिला लिया, जो दशकों तक हर उतार-चढ़ाव, सुख-दुख, संकट और संघर्ष में चट्टान की तरह हमारे साथ खड़ा रहा। यह स्नेह और भरोसे का रिश्ता है। यह सेवा और आस्था का रिश्ता भी है जो आधी सदी से अटूट है। हमें यहां के लोगों से जितना प्यार, जितनी आत्मीयता और सम्मान मिला है, वह अनमोल है। परिवारिक रिश्ते की सबसे बड़ी सुंदरता ये होती है कि आप चाहकर भी कभी उसके स्नेह का कर्ज नहीं उतार पाते। इस मुश्किल वक्त में, जब हम देश के लोकतंत्र, संविधान और जनता के अधिकारों को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, तो इस लड़ाई में भी हमारा पूरा परिवार दृढ़ता से हमारे साथ खड़ा है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय कार्यालय पर आयोजित पूजन कार्यक्रम में भी परिवार के साथ सम्मिलित हुई और जिले के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाई।
Home » मुख्य समाचार » मेरी मां ने कहा था कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है, वह रायबरेली आकर ही पूरा होता है : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी