मथुरा। नगर निगम ने बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी पर 91 हजार का जुर्माना ठोका है। सड़क किनारे अतिक्रमण पाये जाने पर टीम ने कार्यवाही की है। नगर आयुक्त के निर्देशों के क्रम में सहायक नगर आयुक्त कल्पना सिंह चौहान एवं सहायक नगर आयुक्त राकेश त्यागी द्वारा को महेाली रोड पर अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया। अतिक्रमण अभियान के अन्तर्गत अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाने के साथ साथ जुर्माने की कार्यवाही की गयी। अतिक्रमण अभियान के दौरान महोली रोड पर लोगों द्वारा बिल्डिंग मैटेरियल रखकर अतिक्रमण होता पाया गया, जिसमें बिल्डिंग मैटेरियल को जब्त करते हुए 91000 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया। इसी के साथ सहायक नगर आयुक्त द्वारा अतिक्रमण कर्ताओं को कड़ी चेतावनी दी गयी कि भविष्य में बिल्डिंग मैटेरियल रखकर अतिक्रमण होता पाया जाता है तो सम्पूर्ण सामग्री को जब्त करते हुये जुर्माने की कार्यवाही की जायेगी। अतिक्रमण अभियान के दौरान के के सिंह सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, राजकुमार लवानिया सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, बीएसए पुलिस चौकी इंचार्ज संदीप कुमार, नगर निगम प्रवर्तन दल से राजेश सूबेदार, राहुल चतुर्वेदी, राजेश नायक सूबेदार, दीपक शर्मा आदि नगर निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।