पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। यह रायबरेली नेताओं की राजनीति से बखूबी परिचित है। इसी रायबरेली के लोगों ने यहां से कई बार देश के प्रधानमंत्री को चुनकर भेजा है। यहां पर आज तक सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस का ही सांसद बना है, हालांकि दूसरी पार्टी के सांसद चुने भी गए तो अल्प समय के लिए ही। एक तरह से रायबरेली लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ माना जाता है। इस किले को भेदने के लिए भाजपा लाख कोशिश कर रही है परंतु कांग्रेस के गढ़ में सुरंग करने के लिए भाजपा पार्टी में जिले के अंदर अंतर्कलह मच गई है। विगत दिनों चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए गृहमंत्री अमित शाह दिनेश सिंह के समर्थन में रायबरेली पहुंचे थे, जिले की चुनावी जनसभा में सपा के बागी विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे को मंच पर न देखकर वह विधायक के आवास भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को लेकर उनसे मिलने पहुंच गए, लंबी बातचीत हुई। इसके बाद विधायक मनोज पांडे ने अमित शाह के कहने पर उनकी मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने की बात कही और चुनावी मंच साझा करने की बात कही और सोशल मीडिया पर लिखी।
इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार आज 17 में को जिले की ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर जगतपुर सलोन मार्ग पर बने एक ग्राउंड में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पांडे की भाजपा में सदस्यता ग्रहण करने को लेकर औपचारिकता निभाई गई।
गौरतलब यह है कि जिन कारणों से और जिसको लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, उससे सभी किनारा करते दिखे। ऐसा लग रहा है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने भाजपा की तरफ से ऊंचाहार विधायक मनोज पांडेय को लॉन्च किया है। जिले के भाजपा प्रत्याशी अकेलापन महसूस करते दिखे। इन सब कर्म का जिक्र इसलिए भी किया जा रहा है क्योंकि कार्यक्रम के समापन के कई घंटे बाद भी जिले के दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई ऐसी तस्वीर नहीं दिखने को मिली, जिसमें भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में विधायक मनोज पांडेय बोलते दिख रहे हैं। परंतु ना तो कोई ऐसी पोस्ट की गई जिससे स्पष्ट रूप से दिखाई दे कि यह कार्यक्रम सिर्फ और सिर्फ भाजपा प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए और कांग्रेस की हार सुनिश्चित करने के लिए की गई हो। उल्लेखनीय है कि केवल मंच पर लगे बैनर वाले फ्रेम में ही भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह और विधायक मनोज पांडेय दिखाए गए। कार्यक्रम में मौजूद रायबरेली जिले की सदर विधायक अदिति सिंह भी मंच पर नहीं दिखी। अब लोगों में चर्चा है कि कहीं यह कार्यक्रम पार्टी के दबाव में या देश के गृहमंत्री के कहने पर तो आयोजित नहीं की गई। क्या डॉ मनोज पांडेय जिले के ब्राह्मण वर्ग को भाजपा के पाले में लाने के लिए सफल हो पाएंगे.? हालांकि सदर विधायक अदिति सिंह और विधायक डॉ मनोज पांडेय सोशल मीडिया पर खुलकर भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह का समर्थन नहीं कर रहे हैं, हालांकि मंच से दिनेश सिंह को वोट देने की अपील की है। कहीं इसके लिए उनकी पुरानी खटास तो आड़े नहीं आ रही है। अभी कुछ ही दिन पहले सदर विधायक अदिति सिंह ने फेसबुक पर पोस्ट भी किया था कि उसूलों के साथ कोई समझौता नहीं होगा। फिर भी इन सभी विधायकों ने भाजपा को जीत दिलाने के लिए कमर कस ली हैं।
कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल पासी, प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत विभिन्न राज्यों के मंत्री, सदर विधायक अदिति सिंह एक विशाल जनसमूह उपस्थित रहा।