Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मेला में आयुर्वेद सम्मेलन 12को

मेला में आयुर्वेद सम्मेलन 12को

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। मेला श्री दाऊजी महाराज प्रांगण स्थित धन्वन्तरि शिविर में जनपद आयुर्वेद सम्मेलन 12 सितम्बर को दोपहर 2 बजे से होगा। सम्मेलन की अध्यक्षता यज्ञदत्त आयुर्वेदिक मैडीकल कालिज खुर्जा के डायरेक्टर डा. गोपालदत्त शर्मा करेंगे। उद्घाटन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डा. जी. पी. त्यागी तथा दीप प्रज्वलन आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी बरेली के वैद्य कृष्णचन्द्र शर्मा करेंगें। जबकि मुख्य अतिथि विजयगढ़ वाले वैद्य गोपाल शरण होंगे। विशिष्ट अतिथि प्रेमरघु आयुर्वेद मैडीकल कालिज के चेयरमैन डा. पी. पी. सिंह होंगे। अध्यक्ष वैद्य दिवाकर शर्मा व महामंत्री डा. सतीशचन्द्र शर्मा ने आयुर्वेद चिकित्सकों व आयुर्वेद प्रेमियों से सम्मेलन में भाग लेने की अपील की है।