हाथरस: संवाददाता। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के आगामी चरणों के मतदान हेतु गैर जनपद (जनपद हरदोई, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज) ड्यूटी में लगे पुलिस बल को पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में ब्रीफ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये तथा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।। आज पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के आगामी चरणों के मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत गैर जनपद ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में ब्रीफिंग की गई । ब्रीफिंग के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकुमार वाजपेयी, प्रतिसार निरीक्षक राजकुमार सिंह, चुनाव सेल प्रभारी एवं ड्यूटी में लगे समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण सम्मिलित थे। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के आगामी चरणों में जनपद हरदोई, गोण्डा, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज में मतदान को सकुशल, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु जनपद हाथरस से 32-उपनिरीक्षक एवं 486-मुख्य आरक्षी/आरक्षियों को निर्वाचन ड्यूटी हेतु रवाना किया गया है एवं जवानों की भोजन व्यवस्था हेतु 4 मैसों को भी साथ में रवाना किया गया है ।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा ब्रीफिंग के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारियों को चुनाव आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों से अवगत कराते हुए अनुशासन में रहकर अपनी-अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया, जिससे कि निष्पक्ष व निर्विघ्न मतदान संपन्न हो सकें। साथ ही पुलिसकर्मियों को बताया गया कि पोलिंग पार्टियों के साथ ही वाहनों में बैठकर पोलिंग बूथों पर जाये तथा चुनाव के दौरान पूरी गम्भीरता से अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
सभी अधिकारियो के नम्बर अपने पास रखने तथा किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित करने हेतु अवगत कराया गया । समस्त पुलिस कर्मियों को डियूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण रखने तथा अपना पहचान पत्र, ड्यूटी कार्ड साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु व समय से ड्यूटी पर पहुँचने तथा चुनाव प्रकिया समाप्त होने के बाद ही ड्यूटी स्थान छोडने हेतु हिदायत किया गया ।तत्पश्चात लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के आगामी चरणों के मतदान हेतु गैर जनपद ड्यूटी में लगे समस्त पुलिसकर्मियों को अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वल्पाहार हेतु (बिस्कीट, नमकीन, पानी की बोतल) तथा आवश्यक दवाईयाँ/ओआरएस प्रदान करते हुए मुख्य अग्मिशमन अधिकारी राजकुमार वाजपेयी के नेतृत्व में हरी झंडी दिखाकर वाहनों से ड्यूटी हेतु रवाना किया गया है ।