Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमित शाह की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

अमित शाह की जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

रायबरेली। देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह आज रायबरेली के जीआईसी मैदान में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में पधारे, उन्होंने विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए पूछा कि रायबरेली की सांसद सोनिया गांधी पिछले सालों में जनता का दुख दर्द पूछने कितनी बार आई। भीड़ द्वारा ना का इशारा करने पर उन्होंने कहा भाजपा के प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह जो रायबरेली की जनता के दुख सुख में हमेशा शामिल रहे, उनको भारी बहुमत से जिताने की अपील की और कहा यह हर समय आपके बीच मौजूद रहेंगे। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि गांधी परिवार रायबरेली को अपनी जागीर समझता है, इसीलिए जनता के बीच में आने में उन्हें तकलीफ होती है, यह अब नहीं चलेगा। जो जनता के बीच में रहेगा, जो जनता की सेवा करेगा वही रायबरेली का सांसद बनेगा। समाजवादी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय पासी सेना के अध्यक्ष संजय पासी अपने सैकड़ो समर्थको के साथ भाजपा में शामिल हुए एवं उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने का आवाहन किया। भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने अपने द्वारा किये गए विकास कार्याे का हवाला देते हुए जनता से समर्थन माँगा। साथ ही इस भीषण गर्मी में आई जनता का ह्रदय से आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री व अवध क्षेत्र प्रभारी संजय राय,क्षेत्रीय मंत्री विकाश सिंह जिला प्रभारी पियूष मिश्रा,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बुद्धी लाल पासी जी ने किया, लोक सभा संयोजक राम देव पाल,कार्यक्रम संयोजक अजय त्रिपाठी तथा मंच का संचालन जिला उपाध्यक्ष जय तलरेजा ने किया। मंच पर उपस्थित प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला, पूर्व मंत्री गिरीश नारायण पाण्डेय, सदर विधायिका अदिति सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, ब्लाक प्रमुख अमावा वैशाली सिंह, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पूर्णिमा श्रीवास्तव, पूर्व प्रत्याशी सदर अनीता श्रीवास्तव, राजा राकेश प्रताप सिंह शिवगढ़, पूर्व विधायक हरचंदपुर राकेश प्रताप सिंह, पूर्व विधायक राम लाल अकेला, पूर्व विधायक सरेनी धीरेन्द्र सिंह, पूर्व प्रत्याशी ऊंचाहार अंजली मौर्या, ब्लाक प्रमुख पियूष प्रताप सिंह, हनुमंत सिंह, बछरावा अजय बाऊवा, सतांव उमेश सिंह, दल बहादुर सिंह, सुरेन्द्र दाढ़ी, पशुपति शंकर बाजपेई, नगर पंचायत अध्यक्ष ब्रजेश दत्त गौड़, प्रभात साहू, जिला मीडिया प्रभारी विनय शुक्ला व लोकसभा मीडिया संयोजक संदीप जैन सहित आदि लोग मौजूद रहे।