कानपुरः जन सामना डेस्क। आज कानपुर लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 का मतदान दिवस है। मतदाता अपने – अपने बूथों पर पहुंच कर अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। कानपुर महानगर के मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। मतदान करने के पश्चात मतदाता अपने-अपने फोटोज़ सोशल प्लेटफार्म्स पर पोस्ट कर रहे हैं और दूसरे मतदाताओं को भी मतदान के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।
कानपुर लोक सभा सीट की कमान, मतदाता किसके हाँथ में सौंप रहे हैं, इसका परिणाम तो 4 जून 2024 को सामने आयेगा।
लोक सभा सामान्य निर्वाचन में जिन मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पश्चात अपने फोटो सोशल प्लेटफार्म्स पोस्ट किये हैं, ‘जन सामना’ को प्रेषित किये हैं अथवा जन सामना के संवाददाताओं द्वारा संकलित किये गये हैं, उन फोटो/सेल्फी को प्रकाशित करते हुए ‘जन सामना’ की सभी मतदाताओं से अपील है कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें और अपने फोटो ‘जन सामना’ को मो0 न0 9935969202 पर उपलब्ध करवायें। जन सामना, आपके द्वारा प्रेषित फोटो/फोटोज़ को सम्मान जनक स्थान देकर देश के कोने कोने तक पहुंचाने का प्रयास करेगा।
जानिये कब तक कितना रहा कानपुर लोक सभा व अकबरपुर लोक सभा का मतदान का प्रतिशत ?
9AM बजे तक मतदान का प्रतिशत-
कानपुर लोकसभा- 9.87 %
अकबरपुर लोकसभा-12.22%
11 AM बजे तक मतदान का प्रतिशत-
कानपुर लोकसभा- 21.36 %
अकबरपुर लोकसभा-25.63 %
01PM बजे तक मतदान का प्रतिशत
कानपुर लोकसभा- 33.79 %
अकबरपुर लोकसभा-38.2%
कानपुर लोकसभा- 50.81 %
अकबरपुर लोकसभा-54.82 %
कानपुर लोकसभा- 52.90 %
अकबरपुर लोकसभा-57.28 %
नोटः यह खबर समय समय पर सम्पादित / संशोधित की जा रही है। रिफ्रेश करते रहें जिससे कि आपको नवीनतम जानकारी मिलती रहे। – सम्पादक।