-कमरे में छोड़ा सुसाइड नोट
कानपुर, अर्पण कश्यप। अपनी ही नाकामी को वजह मान कर एक छात्रा ने फॉसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन ये जानकारी न हो सकी आखिर किस काम में नाकामी से परेशान थी कोमल? हमेशा पढ़ाई में अव्वल आने वाली कोमल आखिर क्यों अपने आप को नाकाम समझ रही थी?
बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा आठ निवासी सन्तोष राठौर प्राईवेट जाब करते हैं व अक्सर बाहर ही रहते हैं। परिवार में पत्नी मुन्नी, बड़ी बेटी कोमल (22) कंचन (18) व कून्नू 5 वर्ष के एक साथ रहते है कोमल एस.एस.सी की तैयारी कर रही थी। वही कंचन भी बी.एस.सी की पढ़ाई कर रही है। मृतक के मामा ने बताया कि कोमल घर की बड़ी बेटी थी व बहुत समझदार थी। पूरा घर उसी की राय पर चलता था। सबकी दुलारी थी कोमल। कोमल की शादी यशोदा नगर में तय हो चुकी थी व नवम्बर में गोद भराई का कार्यक्रम होना था। पूरा परिवार बहुत खुश था। पर कोमल के मन में न जाने क्या था। शादी की खरीदारी करने के लिये कोमल के पिता जी कल ही छुट्टी लेकर घर आये थे। पर न जाने रात में ऐसा क्या हुआ कि जब कोमल के पिता व माता जी छत पर सो रहे थे सबके साथ सोने वाली कोमल सबको कमरे से भगा कर अकेले सो रही थी। किसी को भनक तक नहीं लगी कि वो ऐसा कुछ करने की सोच रही है। सुबह होने पर सभी लोग उठे तो देखा कि कोमल के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। देर तक दरवाजे न खुलने पर दरवाजा खटखटाया। जब दरवाजा नहीं खुला तो परिजन कुंड़ी तोड़ कर अंदर गये तो पैरो तले जमीन सरक गयी। कोमल ने दुपट्टे के सहारे कुंड़े में फॉसी लगा ली। देखते ही पूरे घर में कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजनो ने पुलिस को सुचना दी। कुछ ही देर में पूरा मोहल्ला इकट्ठा हो गया। पास पड़े सुसाईट नोट में अपने किसी काम में नाकाम होने की वजह से फॉसी लगाने की बात लिखी थी कोमल ने सुसाईट नोट पढ़ने से ये भी माना जा रहा है कि सुसाईट की वजह कहीं प्रेम प्रसंग तो नहीं…?
फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भर पी एम के लिये भेजा दिया।
बर्रा एस.ओ का कहना है कि अगर परिजन तहरीर देंगे तो मामले की जॉच की जायेगी।