लखनऊः जन सामना डेस्क। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत गोयल आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय, गोयल कैम्पस, अयोध्या रोड़ लखनऊ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों का 410वाँ ऋषि वांड़मय की स्थापना कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। उपरोक्त साहित्य गायत्री परिवार की सक्रिय कार्यकर्त्री सावित्री एवं उनकी पुत्रियों गीता शर्मा, पार्वती शर्मा, नीलम शर्मा, स्वाती शर्मा एवं चाँदनी शर्मा ने स्व. रवि कुमार उपाध्याय की स्मृति में भेंट किया।
इस अवसर पर वाङ्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में किया गया ज्ञानदान उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है। ऊषा सिंह एवं संस्थान के प्राचार्य प्रो. अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव व प्रो. अभिजीत यादव ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर देवेन्द्र सिंह, उप प्राचार्य, प्रा. ए. के. सिंह सहित संस्थान के चिकित्सकगण, प्रोफेसर एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
Home » मुख्य समाचार » पूर्वजों की स्मृति किया गया ज्ञानदान उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है: उमानंद शर्मा