Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान करवाने के लिए पहुंची पंजाब पुलिस का स्थानीय पुलिस ने किया स्वागत

मतदान करवाने के लिए पहुंची पंजाब पुलिस का स्थानीय पुलिस ने किया स्वागत

ऊंचाहार, रायबरेली। जिले में लोकसभा चुनाव- 2024 को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पंजाब पुलिस की दो बटालियन मंगलवार को ऊंचाहार पहुंची है। जिसका स्थानीय पुलिस ने स्वागत किया है । पंजाब से आई यह बटालियन स्टेट आर्म पुलिस की है।
पंजाब से आई एक बटालियन में कुल 90 जवान है। इस प्रकार से कुल 180 जवान मंगलवार को ऊंचाहार पहुंचे । इन्हें एनटीपीसी के डीएवी कालेज में रोका गया है । ऊंचाहार पहुंचने पर कोतवाल अनिल सिंह के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस ने पंजाब पुलिस के जवानों को माला पहनाकर स्वागत किया है। एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने भी पंजाब पुलिस के जवानों को माला पहनाकर अभिनंदन किया है। एनटीपीसी चौकी प्रभारी प्रशांत द्विवेदी ने बताया है कि एसीपी रविंद्र सिंह व उनकी टीम का थाना ऊंचाहार पुलिस द्वारा स्वागत किया गया। दोनों बटालियन के जवानों के ठहरने और उनकी सुविधा का प्रबंध स्थानीय पुलिस द्वारा किया गया है। इन जवानों को आगामी बीस मई को मतदान ड्यूटी में जाना है। पंजाब पुलिस की दो बटालियन का स्वागत करने वालों में कोतवाल के अलावा एनटीपीसी पुलिस चौकी इंचार्ज प्रशांत द्विवेदी, उपनिरीक्षक अनिल सिंह, आरक्षी कमल कुमार सिंह, विवेक कुमार और अनिल यादव शामिल थे।