मथुरा: संवाददाता। भाजपा ने मतगणना के दिन यानी चार जून की तैयारी शुरू कर दी है। मतगणना के दिन कंट्रोल रूम से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी और जिले के बड़े नेता और प्रभारी कंट्रोल रूम में मौजूद रहेंगे। जिला भाजपा कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी के नेतृत्व में आयोजित की गई बैठक में मतगणना के दिन की तैयारियों को लेकर चर्चा की गयी। बैठक में पदाधिकारियों द्वारा मतगणना के दौरान तैनात किए जाने वाले अभिकर्ताओं के नाम तय कर दिए गए हैं। इसके साथ ही भाजपा ने मतगणना के दिन चार जून को क्षेत्रीय स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित करने का निर्णय लिया है, जिसमें दिनभर पार्टी के वरिष्ठ नेता बैठेंगे। इस लोकसभा चुनाव में 400 सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही भाजपा के लिए मथुरा सीट विशेष महत्व रखती हैं। भाजपा महानगर अध्यक्ष घनश्याम लोधी ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता जीत के प्रति आश्वस्त हैं। चौथे चरण के मतदान के बाद यह स्पष्ट है कि जनता का रुझान पूरी तरह भाजपा के साथ है। मथुरा लोकसभा सीट भी बड़े अंतर से भाजपा जीतेगी। महानगर अध्यक्ष ने बताया पार्टी के स्तर से मतगणना के दौरान नियुक्त किए जाने वाले मुख्य अभिकर्ता और टेबलवार तैनात होने वाले अभिकर्ताओं की सूची फाइनल कर दी गई है।
बैठक में चुनाव सह संयोजक मुकेश खन्डेलवाल, महानगर महामंत्री सुनील चतुर्वेदी, सुल्तान तरकर, सुरेंद्र निषाद, चंद्रपाल कुंतल, ज्ञानेंद्र राणा, अनुराग चतुर्वेदी, धर्मेश सोनकर, कुँजबिहारी चतुर्वेदी, अनिल खंडेलवाल, यशराज चतुर्वेदी, राजू चौधरी, राम रतन चौधरी, यशपाल सिंह, विक्रम मुद्गल, नंदकिशोर कुंतल, बाँके बिहारी शर्मा, प्राणवल्लभ दुबे, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।