Saturday, May 17, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » गंदगी फैलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

गंदगी फैलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। साढ़ पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम कुर्था में शुक्रवार सुबह चबूतरे पर गंदगी फैलाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से हुए पथराव की चपेट में आकर कई तमाशबीन घायल हो गए। पीड़िता संगीता कुरील पत्नी नंदू की शिकायत स्थानीय पुलिस ने दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी है। दूसरी घटना भीतर गांव पुलिस चैकी क्षेत्र के ग्राम उदईपुर में घटित हुई शुक्रवार दोपहर रास्ते में कूड़ा फेंकने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। ग्राम उदईपुर निवासी सोनू की पत्नी निशा देवी ने पुलिस से शिकायत की है। दोपहर में वह कूड़ा फेंकने जा रही थी। पडोसी प्यारे व शुभम गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर उसे मारपीट कर घायल कर दिया।