Saturday, June 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिप्टी सीएम ने ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित किया

डिप्टी सीएम ने ऊंचाहार में जनसभा को संबोधित किया

रायबरेली: संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी के रायबरेली लोकसभा सीट से प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह के समर्थन में विधान ससभा ऊंचाहार के किलौली किशुनदासपुर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विशाल जन सभा को गुरुवार को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का गठबंधन पस्त व ध्वस्त हो चूका है। इनको विकास कार्याे व जनता के सुख दुःख से कोई मतलब नहीं, जनमानस इनके मंसूबो को भांप चुकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भ्रष्टाचार मुक्त भारत का सपना साकार हुआ। भारतीय जनता पार्टी की पुरे देश में लहर चल रही है। देश में भाजपा की सरकार है और प्रदेश में भाजपा की सरकार है।
लोक सभा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैं पिछले पांच सालो से जनता के बीच रहकर उनके सुख दुःख में सदैव खड़ा रहा और जब तक मेरा जीवन है।
मंच पर उपस्थित लोक सभा संयोजक रामदेव पाल,जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी, विनोद बाजपेई, पुष्पेन्द्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अंजली मौर्या, दलबहादुर सिंह, आनंद त्रिपाठी, राकेश भदौरिया, नगर पंचायत अध्यक्ष ममता जायसवाल, मंडल अध्यक्ष, विनायक सिंह, अनुराग मिश्र, पवन सिंह, हरिकेश मौर्या, जीतेन्द्र सिंह सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।