» दूसरे युवक के शव की तलाश जारी, आगरा से पीएसी गोताखोर तलाशने में जुटे
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद। किसानों के लिए बरदान हो रही नहर युवओं के लिए प्राण घातक हो रही है। ज्यादातर युवा नहाने के लिए आते हैं, लेकिन उनमें से कुछ इस नहर में डूब जाते हैं और फिर उनका शव ही मिलता है। शुक्रवार को देर शाम पांच दोस्त एक साथ नहाने के लिए नहर पर पहुंचे। नहाते समय दो युवक डूब गये। उनके तीन साथी घटना के बाद घबरा कर भाग गये। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से एक युवक के शव को बरामद कर लिया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है।
शुक्रवार शाम चार बजे के करीब दोस्तों के साथ भूडा नहर में नहाने आए पांच लोग नहर में नहाने के लिए उतरे। जिसमें से दो लोग नहर में डूब गए। देर रात तक जब सभी लोग अपने घर नहीं पहुंचे, तो स्वजनों को उनकी चिंता हुई। जिसके बाद उन्होंने एक दूसरे के घर संपर्क किया। जिसमें पता लगा की 22 वर्षीय अमन निवासी रामनगर रेलवे लाइन फिरोजाबाद व श्यामवीर निवासी रामनगर नहर में डूब चुके हैं। इसके साथ ही उसके अन्य दोस्त निक्की व दो अन्य नहर से किसी तरह बाहर आए। घटना की जानकारी होने पर स्वजनों ने देर रात थाना पुलिस से संपर्क किया। इस दौरान शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे अमन का शव छीछामई पुल के समीप से बरामद हो गया है। जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया है। वहीं श्यामवीर की तलाश अभी भी जारी है। मृतक युवक के पिता प्रवीण तिवारी ने बताया कि वह मूल रूप से मैनपुरी के निवासी हैं। कुछ वर्षों से वह फिरोजाबाद के रामनगर में किराये के मकान में रह कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। अमन ने बीएससी करने के बाद नौकरी की तैयारी कर रहा था। अमन घर में तीन भाई बहनों में दूसरे नंबर का था। कुछ लोगो ने बताया कि शराब भी पी है। वहीं श्यामवीर की तलाश चल रही है। अमन के दो अन्य साथी निखिल उर्फ निक्की उसकी बुआ का लड़का है, जबकि अमित राठौर फेजपुर गाड़िया घिरोर का रहने वाला है। अमन, आशीष यादव और श्यामवीर, निखिल, अमित को पेपर दिलाने के लिए बैगन आर कार से शिकोहाबाद आए थे। पेपर दिलाने के बाद पांचों दोस्त नहाने के लिए नहर पर पहुंचे।