Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप

ट्रांसफार्मर में आग लगने से मचा हड़कंप

मथुरा। कोसीकलां में पुराना जीटी रोड कस्बा पुलिस चौकी के पास रखे ट्रांसफार्मर में रविवार दोपहर 11 बजे अचानक आग लग गई। इससे कई मोहल्लों की बिजली आपूर्ति बंद हो गई। ट्रांसफार्मर से आग की लपटें निकलते देख लोगों में खलबली मच गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे फायर सर्विस के कर्मचारियों ने कडी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। पुराने जीटी रोड, कस्बा पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर डोरीलाल अशोक झा की दुकान के पास रखे ट्रांसफार्मर से कई मोहल्लों में बिजली आपूर्ति होती है। रविवार दोपहर करीब 11 बजे इस ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से बाजार में अफरा तफरा मच गई। आग की भंयकर लपटें और धुआं के गुब्बार से दोनों ओर वाहन जहां के तहां रुक गए। दुकानदार दुकानें खुली छोड़कर भाग गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना देर सप्लाई को बंद कर दिया। जानकारी होने पर फायर सर्विस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक ट्रांसफार्मर और केबल पूरी तरह जल गईं। गनीमत रही कि ट्रांसफार्मर में धमाका नहीं हुआ, वरना बडा हादसा हो सकता है। इससे आसपास की कई दुकानों में काफी नुकसान हो गया। इस ट्रांसफार्मर से कई मोहल्लों व दर्जनों दुकानों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी।