Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » द्वितीय चरण में शामिल होने के लिए किसान आधार कार्ड बैंक में करायें लिंकः कृषि अधिकारी

द्वितीय चरण में शामिल होने के लिए किसान आधार कार्ड बैंक में करायें लिंकः कृषि अधिकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। फसली त्रण मोचन योजना प्रमाण पत्र वितरण प्रथम चरण का कार्यक्रम स्टेडियम में 11 सितंबर को प्रातः 11 बजे किये जाना है इसके तहत 5 हजार पात्र जिनका बैंक से आधार कार्ड आदि लिंक है को प्रमाण पत्र वितरित किया जायेगा जिन किसान भाईयों का नाम प्रथम चरण में नही आया है उसका कारण बैंक में आधार कार्ड लिंक न होना है या फिर ऐसे किसान बन्धुओं ने देर आधार कार्ड लिंक कराया ऐसे सभी कृषकों को दूसरे चरण की सूची में शामिल कर सत्यापन करा लिये जाने का कार्य किया जा रहा है। ऐसे किसान बन्धुओं से आग्रह किया जाता है कि वे जल्द से जल्द आधार कार्ड बनवा कर बैंक से लिंक कराये जिससे कि उनका नाम दूसरे चरण में शामिल होने से न छूट पाये और इनके लिए त्रण मोचन प्रमाण पत्र वितरण की कार्यवाही की जा सके। जिला कृषि अधिकारी सुमित पटेल ने ये जानकारी देते हुए बताया कि अभी प्रथम चरण में पात्र सूची में 5 हजार किसानों को ही प्रमाण पत्र माती स्टेडियम में वितरित किये जायेंगे। प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम 11 सितंबर को स्टेडियम में होगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जनपद के प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा के द्वारा वितरित किये जायेंगे। इसके बाद सभी तहसीलों मंे आयोजित कैंपों के माध्यम से फसली त्रण मोचन प्रमाण पत्र वितरित होंगे। इसके बाद भी कोई अवशेष रह जाता है तो बैंकों में आयोजित पखवारें या कैंप आदि के माध्यम से प्रमाण पत्र प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा कार्यक्रम में सभी विधायक, सांसद सहित जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केदार नाथ सिंह आदि अधिकारी सहित 5 हजार फसली त्रण मोचन प्रमाण पत्र पाने वाले कृषक बंधु भी शामिल होंगे।