Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खेत में पकड़ मिलने की सूचना से हडकंप

खेत में पकड़ मिलने की सूचना से हडकंप

जसराना में  बाजरे के खेत में बंधक पड़ा युवक।
जसराना में बाजरे के खेत में बंधक पड़ा युवक।

पकड़ नहीं बरन-जबरिया बैनामा कराने को किया घर से अपहरण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना जसराना क्षेत्र मिलावली चैराहे के पास बाजरे के खेत में एक युवक के बंधा होने से लोग सहम गए। पकड होने की सूचना से पुलिस महकमे में हडकंप मच गया। मौके पर पहंुचे थाना प्रभारी एवं सीओ बंधे पडे युवक को थाने लेकर आए। उससे पूछताछ के बाद आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर दिया।
थाना जसराना के गांव शायपुर निवासी असीम अब्बास, नेम सिंह, तिलक सिंह, अवनीश रिषी आदि लोग मिलावली चैराहे के पास टहल रहे थे। तभी भायपुर निवासी अमर सिंह के खेत में एक युवक बंधा दिखाई दिया। लोगों ने पास जाकर देखा तो युवक के हाथ पैर बंधे होने के साथ उसके मुंह में पकडा लगा होने के साथ ही उलटा पडा था। पकड समझकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। क्षेत्र में पकड होने की सूचना से पुलिस महकमा हिल गया। आनन फानन में क्षेत्राधिकारी संजस रेड्डी एवं एसएचओ अनिल कुमार मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंच गए। उससे पहले पहुंची यूपी 100 पुलिस ने युवक को बंधक मुक्त कर थाने ले आई। सीओ ने मौके पर जाकर लोगों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। थाने में थाना जसराना के गांव बछामई हाल त्रिलोकपुर थाना नारखी निवासी सिंधी पुत्र इंदू खां ने पुलिस को बताया कि उसने अपना खेत नगला उदी की अंगूरी देवी को बेचा है।

पीड़ित को उपचार के लिये डायल 100 वाहन में बिठाकर ले जाती पुलिस।
पीड़ित को उपचार के लिये डायल 100 वाहन में बिठाकर ले जाती पुलिस।

लेकिन नगला उदी निवासी देवेंद्र पुत्र धनवीर एवं कचमई निवासी शौकत एवं इश्ताक उस पर अपने पक्ष में बैनामा करने को दबाब बना रहे थे। शुक्रवार को उसके घर से जबरिया बाईक पर बिठाकर ले आए। पूरी रात अपने साथ रखकर शराब पीते रहे। और सुबह चार बजे उसके हाथ पैर बांधकर मिलावली चैराहे के पास बाजरे के खेत में फंेक दिया। पवहले सिंधी ने कहा कि आरोपी उसके एक लाख नब्बे हजार रुपए भी ले गए हैं लेकिन बाद में मना कर दिया। पुलिस ने घर से जबरिया उठाकर खेत में फेंकने का अभियोग दर्ज कर लिया है। क्षेत्राधिकारी संजय रेड्डी ने कहा कि अभियोग दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसएचओ अनिल कुमार ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दविशें दी जा रहीं हैं।