मथुरा। पानी की किल्लत से जूझ रहे महानगर को राहत मिलेगी। सभी पंपिंग स्टेशन पूरी क्षमता से संचालित किये जाएंगे। साथ ही पार्षदों से समन्वय स्थापित कर सप्लाई सुनिश्चित की जाएगी। वार्डों में पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था सुचारू रखने के दृष्टिगत नगर आयुक्त के द्वारा भूतेश्वर स्थित जलकल कंपाउंड में संचालित जोनल पंपिंग स्टेशन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जोनल पंपिंग स्टेशन की क्षमता, संचालन समय एवं रखरखाव के संबंध में महाप्रबंधक जल से जानकारी ली गई। तदोपरांत भीषण गर्मी के दृष्टिगत महाप्रबंधक जल को निर्देशित किया गया कि पंपिंग स्टेशन को पूर्ण क्षमता से संचालित करने के दृष्टिगत समस्त मोटर एवं यंत्रों की ठीक प्रकार जांच कर ली जाए एवं जहां जहां नई मोटर लगाने की आवश्यकता है। वहां नई मोटर आदि लगाने की कार्यवाही की जाए। साथ ही महाप्रबंधक जल एवं अधिशासी अभियंता जल को निर्देशित किया गया कि समस्त पंपिंग स्टेशन एवं ओवरहेड टैंक का निरंतर निरीक्षण करते रहे एवं निरीक्षण के दौरान किसी भी प्रकार की कमी पाए जाने पर उसको तत्काल ठीक कराया जाये। इसके अतिरिक्त ट्यूबवेलों के लिए अतिरिक्त मोटर एवं आवश्यक यंत्रों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। जिससे कहीं भी आवश्यकता पड़ने पर मोटर आदि को तत्काल ठीक कराया जा सके साथ ही निर्देशित किया गया कि पार्षदों से समन्वय स्थापित करते हुए जिन जिन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई प्रभावित है। वहां तत्काल पानी के टैंकर भेजने की व्यवस्था कर ली जाए। इसके उपरांत नगर आयुक्त शशांक चौधरी के द्वारा भीषण गर्मी में जलापूर्ति की शिकायतों के समाधान के लिए स्थापित नई हेल्पलाइन, कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्राप्त शिकायतों के रजिस्टर की जांच की गई एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों का तत्काल निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।