Thursday, May 15, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लेटर बाॅक्स लगवाने की मांग

लेटर बाॅक्स लगवाने की मांग

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मुहल्ला चैबान में कई वर्षो से एक लेटर बाॅक्स लगा हुआ था जो कि दो सप्ताह पूर्व रात्रि में चोर चुरा कर ले गये जिसकी लिखित शिकायत मुहल्ला के वाशिदों ने मुख्य डाक घर के अधीक्षक को की है किन्तु दो सप्ताह हो गये इस ओर कोई ध्यान मुख्य डाक अधीक्षक क्षरा अब तक नहीं करने की बजह से यहां के व्यापारियों, वाशिंदों को अपनी डाक पोस्ट करने के लिये उपडाकघर जो कि जो कि सरक्यूलर रोड पर स्थित है वहां अपनी डाक पोस्ट करने जाना पडता है। पुरानी मंडी, चैकी गेट, दुली मोहल्ला चैबान मुहल्ला वाशिदें परेशान है। शिक्षक शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी ने कहा है कि मुहल्ला चैबान में जहां पूर्व में एक लेटर बाॅक्स लगा था उस जगह पर नया लेटर बाॅक्स तुरंत लगवाया जाये ताकि हो आसपास रहने वालों को हो रही परेशानी से निजात मिल सके।