⇒निरोगी रहने के लिए योग जीवित रहने के लिए धूम्रपान का त्याग जरूरी
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। योग गुरू बाबा रामदेव की प्रेरणा से योग सिखाने आये योगाचार्य अर्जुन राणा ने नगर के गोपीनाथ इंण्टर कालेज में सैकडों बच्चो को योेग क्रिया द्वारा निरोगी रहने की सलाह दी।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य श्री राजपूत ने कहा कि हरिद्वारा योग पीठ पतंजली से आये योगाचार्य अर्जुन राणा ने आज सुबह स्कूल के बच्चो को प्रार्थना के समय योग सिखाया। योग द्वारा निरोगी रहने के लिए प्रणायाम, के साथ कई योग क्रियों के बारे में जानकारी दी। योगाचार्य ने कहा कि देश भर में लगभग 20 हजार योगाचार्य जगह-जगह जाकर लोगो को योग करने के लिए सलाह देते है। योग क्रिया ही एक मात्र साधन है। जिससे लोग बिना बीमारी के कई वर्षो तक स्वास्थ्य जीवन जीकर अपने का निरोगी बना सकते है। योग शिविर के दौरान कालेज शिक्षकों के साथ सैकडों छात्र मौजूद थे। योगाचार्य अर्जून राणा आर्य ने बताया कि फिरोजाबाद मेरी जन्म भूमि है। हरिद्वारा में योग शिक्षा लेने के बाद लखनऊ में होने वाले योग प्रतियोगता में तृतीय स्थान प्रदेश में लेने के बाद जन-जन तक योग शिक्षा का ज्ञान बांटने के लिए प्रचार कर रहा हॅू। वही युवाओं का प्रेण देने के लिए धूम्रपान से सभी लोगो को बचने के लिए आग्रय करता है। निरोगी रहने के लिए योग जीवित रहने के लिए धूम्रपान का त्याग ही जीने की कला है।