Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक रात कन्हैया से बात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

एक रात कन्हैया से बात में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से मेला श्री दाऊजी महाराज के पाण्डाल में संयोजक भावना, सहसंयोजक बीके रानी बहन के सानिध्य में एक रात कैन्हया से बात प्रोगाम का आयोजन किया गया। जिसमें भरतपुर से आये रचना म्युजिकल ग्रुप द्वारा बहुत सुन्दर भजन संध्या, मयूर नृत्य, दीपनृत्य, ब्रज की फूलों की होली व बच्चों के सांस्कृतिक प्रोगाम, सादाबाद के सचिन अग्रवाल, बरेली की सिगंर निशा ने सारे माहौल का भक्तिमय कर सारे पाण्डाल को ब्रज के रास से सरोवर कर दिया। पाण्डाल प्रागंण मे सभी लोगों ने रात के 3 बजे तक समा बाधॅ कर रखी। बीके रानी बहन ने कहा एक रात कन्हैया के नाम ही नहीं हर रात हर दिन कन्हैया जी के साथ होगी। निकट भविष्य मे थोडे ही दिनों में सतयुग का आगमन होने जा रहा है। जहाॅ एक श्री कृष्ण की चैन की बंन्सी बजेगी जहाॅं घी, दूध की नदियाॅं बहेगी, अपार सुख होगा, जहाॅं हर नारी एक बाला होगी, हर नर कृष्ण कन्हैया होगा, जहाॅं डाल-डाल पर सोने की चिडियाॅं करेगी बसेरा वो भारत देश होगा, ऐसा हमारा ऐसी दुनिया में जाने के लिये अपनी खोयी हुयी शक्तियों को जागृत करना होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व मण्डलायुक्त कमिश्नर सीताराम मीणा, दिनेश सेकसरिया, अशोक कपूर, कपिल अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, सालिनी पाठक, अनिल वाष्णेय, हरिमोहन मैदा वाले, राजेश वाष्णेय, रवि चैहान भट्टा वालों ने सयुंक्त रूप से दीप प्रजवलन किया। अतुल आंधीवाल एड. ने मंच संचालन किया।