सासनी, हाथरस, जन सामना ब्यूरो। ब्लाक संसाधन केन्द्र जूनियर हाईस्कूल परिसर में ब्लाक स्तरीय कार्रकारिणी प्रभारियों की एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। जिसमें लखनऊ में प्रेरकों पर पुलिस की बर्वता पूर्वक लाठीचार्ज करने पर रोष प्रकट करते हुए प्रदेश और केन्द्र सरकार के विरूद्ध काली पट्टीबांधकर और काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।
बैठक में विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रेरकों का आरोप था कि साक्षर भारत के अंतर्गत प्रेरक मात्र 2000 हजार रूपये प्रतिमाह अल्प मानदेय पर ग्राम प्रचायत स्तर पर निरक्ष्ज्ञरता को दूर करने के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार करते हैं, उसके अलावा बीएलओ स्वच्छता अभियान सर्वे पल्स पोलियां, पेंशन सर्वे आदि कई कार्यों को करते है। फिर भी अपनी आवाजा को उठाने के लिए उनके प्रति सरकार द्वारा इस प्रकार का बर्वता पूर्ण व्यवहार अमल में लाया जाता है। प्रेरकों द्वारा 5 सितंबर केा चारबाग लखनऊ में अनिश्चित कालीन शांतिपूर्ण धरने के दौरान हुई बर्वता की घोर निंदा की गई। प्रेरकों का आरोप था कि आज प्रेरक भूखमरी के कगार पर आ गये है। बैठक में विष्णु प्रताप सिंह, अकमल खां, चंद्रभान सिंह, यज्ञदत्त शर्मा, योगेश कुमार, अर्जुन सिंह, अनीता कुमारी, प्रभा दीखित, मीना शर्मा, सुमन कुमारी, नरेश कुमार सिंह, रेखा सागर, राकेश कुमार, सत्यपाल सिंह, हरेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे। बैठक की अध्यक्षता भूपेन्द्र शर्मा ने तथा संचालन चित्तर सिंह ने किया।