कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने निर्देश दिए है कि भारत निर्वाचन आयोग के आदेशो के क्रम में जनपद स्तर पर टीटीएफ लीडरशिप एण्ड मोटिवेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन वीआई0पी0 सभागार विकास भवन माती में 30 नवम्बर 2016 से 03 दिसम्बर 2016 तक प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक किया जाएगा। प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य हेतु नामित जिला स्तरीय अधिकारीगण, आर0ओ0/ए0आर0ओ0 अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त पुलिस उपाधीक्षक जिनमे प्रमुख रूप से सी0डी0ओ0 के0के0गुप्ता, ए0डी0एम0 शिवशंकर गुप्ता, अमर पाल सिंह ए0एस0पी0 मनोज सोनकर, समस्त एस0डी0एम0 व समस्त तहसीलदार आदि को प्रतिभाग करना है। समस्त नामित अधिकारी उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में नियत तिथि व समय से प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। प्रशिक्षण के उपरान्त प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले सभी अधिकारी अपना फीडबैक/रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र पर उपजिलानिर्वाचन अधिकारी/नोडल अधिकारी को उपलब्ध करायें।
Home » मुख्य समाचार » टीटीएफ लीडरशिप एण्ड मोटिवेशन ट्रेनिंग कार्यक्रम का आयोजन 30 नवम्बर से 3 दिसम्बर तक