मथुरा : जन सामना संवाददाता। जनपद में 26 जून, 2024 से आगामी एक माह तक चलने वाले विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारम्भ बुधवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अजय कुमार वर्मा के निर्देशन में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाकर किया। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कमुर ने बताया कि अभियान के अंतर्गत 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को शहरी एवं ग्रामीण टीकाकरण सत्रों के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा विटामिन ए की सम्पूरण खुराक निःशुल्क पिलाई जायेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा विटामिन ए के फायदे एवं उपचार जोकि क्रमशः रतौंधी एवं अंधापन से बचाव एवं उपचार, कुपोषण से बचाव एवं उपचार, तथा रोगों से लड़ने हेतु प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि के बारे में बताया गया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. रोहितास सिंह ने बताया कि जनपद भर में विटामिन ए सम्पूरण कार्यक्रम अभियान में 3,05,392 बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जायेगी। इसके लिये जनपद में अभियान के दौरान स्वास्थ्य एवं आईसीडीएस विभाग के संयुक्त प्रयासों से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में छाया वीएचएसएनडी सत्रों पर एएनएम द्वारा विटामिन ए की दवा पिलाई जायेगी तथा बच्चों को मोबिलाइज करने का दायित्व आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा किया जायेगा।
इस अवसर पर डी.सी.पी.एम. डा. पारूल शर्मा, अर्बन कोडिनेटर फोजिया खानम, डी. एम. सी. यूनीसेफ पूनम यादव, फार्मासिस्ट जितेन्द्र कुमार, ए.एन.एम. अर्चना गौर, एवं समस्त आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियॉं आदि उपस्थित रहे।