Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अलग-अलग स्थानों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट

अलग-अलग स्थानों में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट

बिंदकी/फतेहपुरः जन सामना संवाददाता। तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग स्थानों में जमीनी विवाद को लेकर जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कुल ग्यारह लोग घायल हो गए। घायल की अवस्था में सभी लोग थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दिए। पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जिनमें चार की हालत को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने सदर अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के नंदापुर गांव में जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई, जिसमें एक पक्ष से किशन कुमार उम्र 35 वर्ष, सोनम देवी उम्र 29 वर्ष पत्नी किशन कुमार, पुष्पा देवी उम्र 30 वर्ष पत्नी आदित्य कुमार, उदय भान उम्र 65 तथा मंजू देवी उम्र 35 पत्नी अवध बिहारी घायल हो गए। वहीं इसी मारपीट में दूसरे ओर से पूनम देवी 22 वर्ष, प्रदीप कुशवाहा उम्र 25 वर्ष तथा शिव भजन उम्र 55 वर्ष घायल हो गए। दोनों पक्ष के लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया जिसमें किशन कुमार, सोनम देवी, पुष्पा देवी तथा उदय भान की हालत को गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद चिकित्सकों ने जिला अस्पताल फतेहपुर रेफर कर दिया। उधर जमीनी विवाद के चलते जाफराबाद गांव में भी मारपीट हो गई जिसमें अनिल कुमार, अनुसुइया देवी पत्नी अनिल कुमार तथा गोला प्रसाद घायल हो गए। इस मामले में अनिल ने बताया कि जमीनी विवाद के चलते राम प्रताप ने अपने अन्य साथियों के साथ मारपीट करके घायल किया है। वहीं पुलिस को मिले तहरीर के अनुसार उक्त सभी पक्षों से मारपीट की घटना के मामले में मेडिकल कराने के बाद जांच शुरू कर दी है।