रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। सांसद आवास भुएमऊ गेस्ट हाऊस में आज अमेठी सांसद के एल शर्मा का आगमन हुआ। साथ ही जिले के कई कार्यक्रमों में उन्होंने भाग लिया। वहीं जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए अमेठी सांसद ने कहा कि बहुत जल्द आपके प्रिय नेता व सांसद रायबरेली आकर जनता एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। के एल शर्मा ने कहा कि आप सभी के लिए यह गर्व की बात है कि जिले के सांसद को नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे भाजपा सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही फैसलों पर रोक लगेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने सांसद के.एल. शर्मा के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि श्री किशन लाल लोधी पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुरूबक्शगंज की माता जी के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर शोकाकुल परिवार से शोक संवेदना व्यक्त की।लालगंज में व्यापारी वर्ग, सफाई कर्मचारियों और प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात की। साथ ही बड़ा मठ डलमऊ पहुंचकर वहां परमादर्श आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी देवेन्द्रानंद गिरि जी महराज से भेंट की। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, सुशील पासी, लालगंज चेयरपर्सन समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहें।