Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को किया सम्मानित

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित यूपी बोर्ड हाईस्कूल/इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 में जनपद स्तर पर उत्तीर्ण मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित एनआईसी में किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने हाईस्कूल/इंटरमीडिएट की परीक्षा में उत्तीर्ण मेधावियों को टैबलेट, प्रमाण पत्र, गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उक्त सभी विद्यार्थीयों के खातों में ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से सम्मान राशि स्थानांतरण कर दी गई है, जिसमें इंटरमीडिएट के छात्रा राशि ने जनपद के साथ प्रदेश में 6वां स्थान प्राप्त करने पर रुपए 1 लाख की धनराशि भी ऑनलाइन दी गई। इंटरमीडिएट के 9 छात्र-छात्राओं क्रमशः चंचल, सोनिया, शिवा पटेल, नरेंद्र, निधि, आशु, प्रांजल सेलंकी, जितेंद्री, अरबाज खान को रुपए 21-21 हजार की सम्मान राशि दी गई है तथा हाई स्कूल के मेधावी छात्र-छात्राओं क्रमशः नीरज, आर्या सहगल, नवनीत सिंह सागर, श्रेयनवीं, आकाश तोमर, ख्याति अग्रवाल, जय नारायण, कीर्ति नेहरा, पिंकी, रतन तथा वंश पचौरी को रुपए 21-21 हजार की सम्मान राशि के साथ, प्रमाण पत्र, गोल्ड मेडल व टैबलेट देकर सम्मानित किया गया तथा उत्तीर्ण सभी मेधावियों को बधाई व शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा उपस्थित रहे।