फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष मुकुंद बिहारी मिश्रा एवं प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता के निर्देश पर व्यापार मंडल महानगर द्वारा दानवीर भामाशाह की जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर व्यापारियों ने विभव नगर स्थित पार्क में दानवीर भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय ने कहा कि भामाशाह जैसा दानवीर ना आज तक हुआ, ना ही होगा। भामाशाह ने अपनी पूरी संपत्ति महाराणा प्रताप को दान कर शक्तिशाली युद्ध के लिए तैयार किया। आज व्यापार मंडल के द्वारा ऐसे महाप्रतापी दानवीर को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनको याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा एवं संचालन रामबाबू झा महामंत्री ने किया। कार्यक्रम में हरिशंकर अग्रवाल महानगर वरिष्ठ महामंत्री, कार्यक्रम संयोजक अनिल गुप्ता अमीन, रमाशंकर दादा, पवन दीक्षित पूर्व पार्षद, सुभाष यादव, आकृति सहयोगी महिला महानगर अध्यक्ष, स्वाति कश्यप, अर्जेश उपाध्याय, परशुराम लालवान, नवीन उपाध्याय, भानु उपाध्याय, अनीश खान, राकेश बाबू शर्मा, मुफीद खान, अमरीश गुप्ता, अमित गुप्ता, शिवम गुप्ता, विष्णु गुप्ता, गौरव प्रकाश अग्रवाल, दीपक, प्रवेंद्र कुमार, संजय गोस्वामी, भगवती प्रसाद, शुभम गुप्ता, सौरव अग्रवाल आदि सैकड़ो व्यापारी मौजूद रहे।
वहीं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा एवं युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में विभव नगर स्थित पार्क में दानवीर भामाशाह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान वक्ताओं ने दानवीर भामाशाह के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान महापौर कामिनी राठौर, प्रदेश मंत्री सुनील गुप्ता, संजय बंसल टिल्लू, पवन गुप्ता, राज प्रकाश गुप्ता, निकेश जैन, रानू, सौरव अग्रवाल, साहिल कुमार, विकास जैन, होरी लाल बघेल, सुभाष आदि मौजूद रहे।