Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रीष्मकालीन शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

ग्रीष्मकालीन शिविर का पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

फिरोजाबाद। साध्वी कंप्यूटर सेंटर पर चल रहे 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ चक्खन लाल गेस्ट हाउस में किया गया। जिसमें बच्चों को मेहंदी, नृत्य, कंप्यूटर, इंग्लिश स्पीकिंग, स्केटिंग, ताई कमांडो, क्रिकेट, ब्यूटीशियन, ढोलक, सिलाई, क्रिकेट आदि का प्रशिक्षण कुशल शिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ज्ञान की देवी माँ शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद अतिथियों द्वारा प्रत्येक प्रशिक्षण कोर्स के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रामा भदौरिया ने कहा कि साध्वी कंप्यूटर द्वारा ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन विगत वर्षों से करते हुए आ रहा है। शिविर के माध्यम से छात्रों के अंदर नई ऊर्जा उत्पन्न करने का काम यह सेंटर करता आ रहा है। अभाविप के महानगर मंत्री एवं शिविर के विशेष सहयोगी राज पलिया ने कहा कि साध्वी कंप्यूटर द्वारा विगत वर्षों से छात्र-छात्राओं के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का जिस प्रकार कार्य किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय कार्य है। आज के समय मे छात्राएं अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है। इस शिविर के माध्यम से छात्रों को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए और छात्र-छात्राएं प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। इस दौरान प्रशांत वशिष्ठ, बीएस भदौरिया, रामचंद्र वर्मा, डॉ डीआर वर्मा, डॉ वैभव जैन प्राचार्य सीएल जैन महाविद्यालय, लोकेन्द्र निषाद, विकास राजपूत प्रबंधक, विजय प्रताप सिंह निदेशक, शुभम गुप्ता प्रबंधक, पीसी वर्मा प्रधानाचार्य, शिविर डायरेक्टर पिंकेश वर्मा, शिविर संचालक विशाल वर्मा, राजू वर्मा, शिविर सहयोगी अभय शर्मा, अनुराग प्रताप सिंह एवं समस्त अध्यापक मौजूद रहे।