रायबरेली। जिला व शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के पुश्तैनी घर के सामने भाजपा नेताओं व पुलिस प्रशासन की मिली भगत से नेता प्रतिपक्ष एवं रायबरेली सांसद राहुल गांधी की फोटो जलाने का प्रयास किया गया, जिसके विरोध में एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल जी को सम्बोधित जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमारे सांसद राहुल गांधी द्वारा संसद में नीट परीक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार और पेपर लीक का मुद्दा उठाने के साथ-साथ भाजपा के नकली हिन्दुत्व का पर्दाफाश करने से भाजपा तिलमिलाई हुई है। उसी हताशा में भाजपा ने सारी हदे पार करते हुए नेता प्रतिपक्ष का पुतला फूकने जैसा कृत्य किया है, जो उसकी निराशा को दर्शाता है, ऐसी परिस्थिति में दोषी लोगों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर उन्हें दण्डित किया जाना चाहिए।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि सांसद राहुल गांधी का पुतला या तस्वीर फूंकना कानून व्यवस्था व लोकतांत्रिक व्यवस्था की परम्पराओं के खिलाफ है जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है।
कांग्रेस जिला प्रवक्ता महताब आलम ने कहा कि संसद में राहुल गांधी द्वारा बोले गये बयान को भाजपा कांट-छांटकर और मनगढ़ंत बनाकर जनता के सामने परोस रही है, जबकि राहुल गांधी ने साफ कहा कि हिन्दू धर्म में लिखा है सत्य के लिए खड़ा होना चाहिए सत्य से पीछे हटना नहीं चाहिए, नरेन्द्र मोदी जी और बीजेपी पूरा हिन्दू समाज नहीं है, हिन्दू हिंसा और नफरत नहीं फैला सकता है और बीजेपी चौबिस घंटे हिंसा और नफरत फैलाती है, भाजपा राहुल गांधी के इसी बयान को तोड मोड़ के जनता को गुमराह कर रही है।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेश सचिव/पूर्व प्रत्याशी विधानसभा ऊंचाहार अतुल सिंह, हाजी इलियास, विजयशंकर अग्निहोत्री, सईदुल हसन, वीरेन्द्र यादव, अभय त्रिवेदी, संजय श्रीवास्तव, मनोज तिवारी, मेराजुल हसन, अनुरूद्ध दीक्षित, अभय सिंह, ज्योति प्रसाद पासी, ओम प्रकाश त्रिपाठी, प्रमोद बाजपेयी, हाफिज रियाज, सुनील प्रताप सिंह, लाल आशकिरन प्रताप सिंह, शिवानंद मौर्या, कल्याणचन्द्र श्रीवास्तव, राजकुमार दीक्षित. राघवेन्द्र सिंह, अनवार खान, आशीष द्विवेदी, सूर्यकुमार बाजपेयी, मुन्ना घोसी, प्रमोद पाण्डेय, अजीजुल हसन, शादाब खान, अरशद अली, अभिनव राय, महेश्वर सिंह, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहें।
Home » मुख्य समाचार » जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा