फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ शौर्यदेव मणि यादव एवं जिला महामंत्री कमलकांत पालीवाल के निर्देशन पर राजकुमार शर्मा की अध्यक्षता में नगर संसाधन केंद्र पर नगर इकाई का चुनाव कराया गया। जिसमें संवैधानिक तौर तरीके से निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न हुई।
उ. प्र प्रा. शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण यादव को निर्वाचन अधिकारी एवं जिला उपाध्यक्ष प्रधुम्न कुमार को चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया। दोनों ही चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी में नगर के समस्त शिक्षकों की सर्वसहमति से कल्पना राजौरिया को नगर अध्यक्ष, ललित शर्मा को नगर महामंत्री एवं शौहरत अली को नगर कोषाध्यक्ष चुना गया। नवागत महानगर अध्यक्ष कल्पना राजौरिया ने कहा कि बेसिक के विद्यालयों को प्रयोगशाला बनाकर रख दिया है। शिक्षकों से शिक्षण कार्य न कराकर व्यर्थ के कार्यो में उलझाया जा रहा है। पहले ही विद्यालय में पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध नही है, उसके बाबजूद उन पर डिजिटाइजेशन थोपकर शिक्षको को क्लर्क बनाने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे रही सही शिक्षण व्यवस्था चौपट हो रही है। अतः हम इस व्यवस्था का विरोध करते हैं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ से आलोक चौहान, अवधेश कौशिक, धीरेंद्र यादव, दिनेश राजा, कुलदीप उपाध्याय, रंजीत यादव, हरिओम यादव, ब्रजमोहन गुप्ता, मनोज कुमार, महिला प्रकोष्ठ से जिलाध्यक्ष प्रीति यादव, संजू यादव, नीतू यादव, बबिता यादव, नगर क्षेत्र से आलोक कुमार, शीबा हाशिम, राजीव उपाध्याय, अनूप शर्मा, दिनेश यादव, राजभान सिंह, अनिल कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे।