Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बाबू जगजीवन राम की पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धाजंलि

बाबू जगजीवन राम की पुण्य तिथि पर कांग्रेसियों ने अर्पित की श्रद्धाजंलि

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। आधुनिक भारतीय राजनीति के शिखर पुरूष, भारत के उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवन राम जी की पुण्यतिथि पर जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय तिलक भवन में उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की गई।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने कहा कि ‘बाबू जगजीवन राम जी’ शीर्ष राजनेता के साथ एक समाज सुधारक भी थे, जिन्होने छुआ-छूत और सामाजिक समानता के लिए लड़ाई लड़ी।
शहर अध्यक्ष धीरज श्रीवास्तव ने कहा कि उप-प्रधानमंत्री के सामाजिक कार्याे एवं देश निर्माण में उनकी भूमिका के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने श्रद्धाजंलि कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि बाबू जगजीवन राम जी का सम्पूर्ण जीवन राजनैतिक, सामाजिक सक्रियता और विशिष्ट उपलब्धियों से भरा रहा है, ‘बाबू जी’ का ऐसा व्यक्तित्व था, जिसने कभी अन्याय से समझौता नही किया एवं दलित सम्मान के लिए हमेशा संर्घषरत रहे।
श्रद्धाजंलि देने वालों में प्रमुख रुप से राजकुमार दीक्षित, अनूप बाजपेयी, सर्वाेत्तम कुमार मिश्रा, प्रवक्ता महताब आलम, अखिलेश मिश्रा, मदन सिंह, अलित तिवारी, रमाकान्त त्रिपाठी, सुनील मौर्या, रमेश कुमार मिश्रा, मनीष चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।