Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सांसद का प्रतीकात्मक पुतला दहन करने से कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

सांसद का प्रतीकात्मक पुतला दहन करने से कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

मथुरा: जन सामना संवाददाता। वरिष्ठ काँग्रेस नेता युवा काँग्रेस व एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीन ठाकुर जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस एनएसयूआई मथुरा सेवादल के कार्यकर्ताओं ने विगत दिनों बीएसए कॉलेज मथुरा के पीछे हुए टंकी हादसे से जिसमें प्रदेश की दूसरी सबसे बड़ी टंकी 2 वर्ष पूर्व जिसका निर्माण भाजपा के कार्यकाल में हुआ था वह रेत की तरह ढह गई जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और 20 लोग गम्भीर घायल हो गए लेकिन मथुरा की सांसद एक बार भी चुनाव जीतने के बाद मृतकों के परिजनों से मिलना तो छोड़िए मथुरा ही नहीं आई है । इसके विरोध में आज हेमामालिनी का प्रतिकारात्मक पुतला होलीगेट पर दहन करने जा रहे थे जिनसे पुलिस द्वारा बर्बरता पूर्वक डंडों के बल पर पुतला छीनने का प्रयास किया ।
इस मौके पर प्रवीण ठाकुर जी ने बताया कि सांसद जी इतने बड़े हादसे के बाद भी पीड़ितों से मिलने नही आई क्या उन्हें इसीलिए जिताया था मथुरा की जनता ने इससे बढ़िया तो हेमामालिनी जी इस्तीफा दे दे अगर वो जनता का दुख नही बाट सकती तो ।
इस मौके पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष हरीश पचौरी ने कहा कि इतने गंभीर हादसे बाद भी जो सांसद पीड़ित परिवारों से मिलने नही आ सकती ऐसी सांसद मथुरा को नही चाहिए और अब भी अगर हेमामालिनी नही मिलती है पीड़ित परिवारों से तो निश्चित ही हम सांसद जी को काले झंडे दिखाएंगे ।
इस मौके पर युथ कांग्रेस अध्यक्ष दुर्गेश बघेल, सेवादल अध्यक्ष दीपक पाठक, प्रकास शर्मा, काशन रिज़वी, हर्ष चौरसिया, सुनील उपाध्याय, विपुल पाठक, विष्णु शर्मा, राहुल शर्मा, हरजीत अरोरा, मुस्लिम कुरेसी, कलुआ शाह, रोहित बघेल, पूरन सिंह,संतोष प्रधान, गौरव सारस्वत, राधे चौधरी, अभिमन्यु तोमर, सिम्मी बेगम कार्यकर्ता मौजूद रहे।