सलोन, रायबरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायबरेली के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद जुबैर ने शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन के तहत प्राथमिक विद्यालय वीरभानपुर, ऐरी डीह ,आंगनबाड़ी केंद्र ऐरी डीह एवं नया पुरवा पूर्व माध्यमिक विद्यालय कन्या प्यारेपुर एवं रामपुर कसिहा के साथ-साथ कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सूची का निरीक्षण किया। सभी विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता टी एलएम के माध्यम से शिक्षण कार्य, पाठ योजना के अनुसार शिक्षण कार्य निपुण लक्ष्य को पूर्ण करना नियमित शिक्षक डायरी भरने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा टीएलएम के माध्यम से बच्चों को देने हेतु प्रेरित किया। बीरभानपुर रामपुर कसिहा प्यारेपुर रघुपुर विद्यालयों में टीएलएम के माध्यम से आदर्श पाठ का प्रस्तुतिकरण भी किया। सभी विद्यालयों में छात्र नामांकन बढ़ाने के साथ-साथ अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालय में बच्चों का ठहराव सुनिश्चित करने हेतु दिशा निर्देश। ऐरीडीह प्राथमिक विद्यालय में छात्र प्रज्ञा दिव्यांशी ऋषभ ने सटीक प्रश्नों के उत्तर दिए जिस पर उन्हें शाबाशी दी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय प्यारेपुर में खंड शिक्षा अधिकारी सुधा कुमारी वर्मा एवं प्रवक्ता डायट ने कक्षा 8 में शिक्षण कार्य देखा तथा छात्रों से मिले प्रश्नों के उत्तर पर उन्हें शाबाशी भी दी। प्राथमिक विद्यालय बीरभानपुर में शिक्षिका प्रीति सिंह गरिमा अग्रहरि राज देवी शिक्षण कार्य करती हुई पाई गई। शिक्षिका निधि चौरसिया आकस्मिक अवकाश पर रही। शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान सभी शिक्षकों से हरित क्रांति लाने हेतु वृहद वृक्षारोपण एवं संचारी रोगों को दूर भगाने हेतु छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों में जागरूकता लाने हेतु प्रेरित किया। रविंद्र यादव, वंदना, पप्पू रमेश आदि शिक्षकों ने आश्वस्त किया कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हम जन-जन तक पहुंचाएंगे,साथ ही पूर्व शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान मौजूद रहे।
Home » मुख्य समाचार » शैक्षिक सपोर्टिव सुपरविजन के तहत प्राथमिक और आवासीय विद्यालयों का किया गया निरीक्षण