Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

मानव उत्थान सेवा समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान

2017-09-10-01 SSP- skcमहापुरूषों की प्रतिमा की सफाई कर दिया अच्छा संदेश
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मानव उत्थान सेवा समिति के मानव धर्म के प्रणेता परम पूज्य सदगुरू देव सतपाल महाराज के पावन जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत श्री हंस सत्संग मंदिर के निकट जिला मुख्यालय दबरई फिरोजाबाद में स्थानीय आश्रम प्रभारी साध्वी सुधावाई जी व अंकिताबाई के नेतृत्व में यूथ विंग टीम द्वारा शहर फिरोजाबाद में सार्वजनिक स्थानों व मुख्य मार्गो पर लगी महापुरूषांे की प्रतिमाओं स्व. शहीद चैक पर सफाई अभियान चलाया।
जिसमें यूथ विंग टीम के प्रभारी मनोज कुमार ने अपनी युवा टीम के साथ सुभाष तिराहे पर सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा एवं जैन मंदिर स्थित माथुर वैश्य स्तम्भ और अहिंसा स्तभ के बाद झलकारी बाई प्रतिमा, उसके बाद साहित्यिकार पं. बनारसीदास चतुर्वेदी और गांधी पार्क चैराहे पर विवेकानंद की प्रतिमा रामलीला चैराहे स्थित महाराजा अग्रसेन मूर्ति कोटला रोड स्थित माता अहिल्याबाई होल्कर की प्रतिमा के बाद रसूलपुर स्थित शहीद चैक और डाक बंगला स्थित कर्पूरी ठाकुर प्रतिमा के बाद थाना रसूलपुर स्थित राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौर की मूर्ति के साथ शहर के सभी प्रमुख स्थानों पर साफ सफाई व धुलाई के बाद माल्यार्पण किया गया। माल्यार्पण के दौरान शंकरलाल, ऋषि कुमार, वीरपाल सिंह, राजपाल सिंह, पार्वती देवी के साथ सभी शहर के युवा टीम सदस्य उमेश चंद्र राठौर, देवकीनंदन, संदीप, साकेत, गौरव, रबी, बाॅबी, प्रिंस, शीलेष, जयकिशन, पंकज, आनंद, नवनीत, अंकुश, प्रवीन, अनुज, अनुरूद्ध, सोनू, राहुल, शरद, जितेंद्र, ब्रजमोहन व धधीस कुमार, प्रदीप उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान के साथ श्रमदान करके लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।