मथुरा। गिरिराज धाम गोवर्धन में मुड़िया मेला की तेयारियो को लेकर प्रशाशन जोर शोर से लगा हुआ है। सभी विभाग अपने अपने कामों को लेकर सजग है। कही विद्युत विभाग द्वारा लाइट दुरस्त करने का कार्य पूरा किया जा रहा तो कहीं अन्य विभागों द्वारा परिक्रमा मार्ग व मेला क्षेत्र में आने वाली जगहों पर कार्य किया जा रहा है। वहीं अब खाद्य विभाग भी मुड़िया मेला को लेकर गोवर्धन कस्बे के व्यापारियों के साथ एक स्थानीय होटल में बैठक करते हुए नजर आए। मेला को लेकर खाद्य विभाग अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को आवश्यक बात बताई और कहा कि मेला के दौरान सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानों के आस पास साफ सफाई रखने और अच्छी क्वालिटी का सामान बेचने की बात कहते हुए नजर आए। मेला के दौरान हाथो में ग्लब्स पहनकर रखने की बात कही गई। वहीं कस्बे के व्यापारियों ने भी अपनी बात रखी।