Saturday, November 23, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » इंटर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

इंटर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न

ऊंचाहार, रायबरेली। खेलो ताइक्वांडो यूथ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में एनटीपीसी ऊंचाहार स्थित शगुन हॉल में एक दिवसीय इंटर स्टेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। जिसका समापन मुख्य अतिथि के रूप में एनटीपीसी स्पोर्ट्स काउंसिल के संयुक्त सचिव सन्नी सेहगल ने कहा कि मार्शल आर्ट को बढ़ावा देने में स्पोर्ट्स काउंसिल एनटीपीसी का सदैव सहयोग बना रहेगा। हमारा उद्देश्य है हमारे समाज की बालिकाएं हमेशा सुरक्षित रहें। जिसके लिए उन्हें आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट सीखना बहुत ही जरूरी है और सबसे महत्वपूर्ण बात यदि आप मार्शल आर्ट सीखते हैं तो आपके अंदर अनुशासन का विकास होता है। साथ ही आप शारीरिक और मानसिक रूप से सदैव मजबूत रहते हैं जो कि एक महत्वपूर्ण भाग होता है। इस प्रतियोगिता में 10 जिलों के टीम आई हुई थी तथा प्रतियोगिता में विभिन्न वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया और प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले टीम जनपद संभल के खिलाड़ी तो वही द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम जनपद फतेहपुर एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम रायबरेली रही। इस अवसर पर बाहर से हुए ऑफिशल शशांक आनंद, एन श्रीवास्तव अंश श्रीवास्तव, मोहित कुमार शाहन, फरदीन खान, कोच संभल मोहम्मद तज्वर, सतीश धुरिया, अमन कश्यप, विवेक वर्मा, शिवानी साहू, आलोक राज आदि लोग उपस्थित रहे। वही जनरल सेक्रेटरी आदेश सोनकर से बातचीत के दौरान पता चला कि वह ऐसे ताइक्वांडो प्रतियोगिता करवाते रहते हैं, जिससे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ता है। वहीं खेलो ताइक्वांडो यूथ एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव अल्ताफ खान ने मेडल पहना कर बच्चों का हौसला बढ़ाया और कहा कि आने वाले राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर रायबरेली एवं उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे।