Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करें पूरा: सहकारिता मंत्री

शासन की मंशा के अनुरूप अधिकारी युद्धस्तर पर कार्य करें पूरा: सहकारिता मंत्री

2017.09.11 05 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विकास भवन के सभाकक्ष में आयोजित अधिकारियो की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों से कहा कि शासन के मंशा के अनुरूप युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिये साथ ही यह भी कहा कि विकास विभाग से जुडे अधिकारी जो भी परियोजना पर कार्य कर रहे या करने वाले हो इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को दे साथ ही इस प्रकार कार्य किये जाये जिससे सबका विकास के साथ ही जनपद व प्रदेश का चौमुखी विकास हो। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सबका साथ सबका विकास के साथ विश्वास की बुनियाद पर निरंतर विकास हो इसके लिए प्रत्येजन व अधिकारी सरकार के प्रत्येक विकास अभियान कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देकर सफल बनाये। सरकार ने अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये है जिससे आमजन में सरकार के प्रति विश्वास बढ़ा है। वर्तमान सरकार प्रदेश के आमजन के विकास उसकी आकांक्षा ओर प्रदेश की अस्मिता के प्रति संवेदनशील है सरकार का सबका साथ सबका विकास के स्लोगन के साथ सभी के हित से जुडे निर्णय ले रही है जिससे जनपद सहित समूचे प्रदेश का भविष्य संवरने के साथ ही प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा है। विकास के नये रास्ते खुल रहे है तथा प्रदेश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। प्रभारी मंत्री/सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने बैठक करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी चिकिल्सालयों में चिकित्सीय स्टाफ की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ ही स्वास्थ्य संबंधी सभी व्यवस्थाओं को दुरस्त रखे। इसके अलावा जनपद में डेंगू, स्वाइन फ्लू, चिकिनगुनिया आदि रोगों पर पूरी तरह पर नियंत्रण रहे इस पर पूरा ध्यान दे तथा मरीजों को जागरूक करने का कार्य निरंतर जारी रखे। उन्होंने जिला विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि वे धान क्रय की तैयारी पूरी तरह से दुरस्त रखे। सभी क्रय केन्द्रों पर सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार पूरी तैयारी रहे। सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने भी जनपद विकास के संबंध में सहकारिता मंत्री को विस्तार से बताया। विधायक विनोद कटियार ने सहकारिता मंत्री को बताया कि डुडियामऊ मलासा विकास खं डमें दो ट्यूब बेल बने है जिन्हें लगभग 10 साल हो गये है काफी खोजबीन करने के बाद भी नही मालूम हो पा रहा है कि वे किस विभाग के है। ट्यूबबेल में कोई कनेक्शन भी नही है। इस पर जिलाधिकारी ने दो अधिकारियों की टीम बनाकर विधायक जी को शामिल कर प्रकरण के बारे में भली भाति कार्यवाही के निर्देश दिये। विधायक प्रतिभा शुक्ला वारसी ने भी शिवली, अकबरपुर, मैथा आदि के विकास की प्रगति को सहाकारिता मंत्री को अवगत कराया। प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह को निर्देश दिये कि सितंबर- अक्टूबर माह नवरात्र, दशहरा, दीपावली आदि पर्व का माह है इस पर विशेष सर्तकता बरतने के साथ ही कानून एवं शांति व्यवस्था पूरी तरह से दुरस्त रहे।
सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह से अन्य अधिकारियों से कहा कि वे तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना समाधान दिवस को गंभीरता से ले।सम्पूर्ण समाधान दिवसों पर फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण के साथ ही उनको जाति, आय, निवास, विकलांग प्रमाण पत्र आदि भी यदि उनको जरूरत है मिले तथा समस्याओं का निस्तारण बिना किसी भेदभाव के किया जाये। बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए अधिशाषी विद्युत को निर्देश दिये कि जनपद में विद्युत की व्यवस्था सुदृढ रखे, जो ट्रान्सफार्मर खराब हो शहरों में 24 घंटों के अन्दर और देहात के 48 घंटे के अन्दर बदल जाये। इस मौके पर सीडीओ केदारनाथ सिंह, एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, एडीएम शिवशंकर गुप्ता, पीडी शिवकुमार पाण्डेय, सीएमओ डा. सुरेन्द्र रावत, एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी अंशिका दीक्षित, डीसी मनरेगा, अधिशाषी अभियंता आरके ग्रोवर व एसई एसके गुप्ता, जिला सहकारी अधिकारी रमेशचन्द्र गुप्ता, आदि सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, विद्यासागर त्रिपाठी, जनप्रतिनिधियों में विधायक प्रतिभा शुक्ला, विनोद कटियार, जनप्रतिनिधि ने भी अपनी बात रखी।